निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आई Authum, 4:1 बोनस शेयर के साथ फिर सुर्खियों में कंपनी
NBFC सेक्टर की Authum Investment and Infrastructure ने निवेशकों के लिए 4:1 बोनस शेयर का ऐलान किया है. रिकॉर्ड डेट 13 जनवरी 2026 तय की गई है. बीते वर्षों में इस शेयर ने जबरदस्त रिटर्न देकर खुद को मल्टीबैगर साबित किया है. मजबूत वित्तीय नतीजों के चलते यह स्टॉक एक बार फिर चर्चा में है.


