भारत की एयरलाइन कंपनी इंडिगो इन दिनों गंभीर संकट से गुजर रही है. इसकी वजह से लगातार उड़ानें रद्द हो रही है और सीधा असर यात्रियों पर पड़ रहा है. इंडिगो की उड़ानों के रद्द होने और उड़ान में देरी का असर किराये पर भी दिख रहा है. कई प्रमुख रूट्स पर टिकटों की कीमतें अचानक कई गुना बढ़ गई हैं, जिससे यात्रियों पर ज्यादा बोझ बढ़ गया है. परिचालन संबंधी चुनौतियों के कारण पिछले दो दिनों में इसका नेटवर्क प्रभावित हुआ, जिसके कारण करीब 250 से 300 उड़ानें रद्द हुईं हैं. एयरलाइन ने कहा कि इन चुनौतियों को लेकर इंडिगो ने परिचालन समस्याओं को दूर करने के लिए कदम उठाए हैं.
इंडिगो के शेयरों में तगड़ी गिरावट
गुरुवार को भी इंडिगो के शेयरों में तगड़ी गिरावट देखने को मिली. इंटरग्लोब एविएशन के शेयर शुरुआती कारोबार में 3.31% गिरकर 5407.30 रुपये पर आ गए, जबकि पिछली बार यह 5592.50 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी के कुल 0.21 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ और कुल 13.07 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. यह गिरावट तब आई है, जब इंडिगो को फ्लाइट संचालन में दिक्कत का सामना करना पड़ा है.
DGCA ने मांगा जवाब
वहीं इस घटना के बाद DGCA ने एयरलाइन कंपनी से बड़ी संख्या में फ्लाइट कैंसिलेशन को लेकर जवाब मांगा है. DGCA ने कहा कि कंपनी बताए कि इतनी बड़ी संख्या में फ्लाइट क्यों कैंसिल हुई हैं? साथ ही आगे फ्लाइट्स कैंसिल और देरी होने को लेकर एक योजना भी पेश करने के लिए कहा है.
आज रद्द हुई ये फ्लाइट
इंडिगो की उड़ानों में आई गड़बड़ी के कारण बेंगलुरु में सबसे अधिक 42 फ्लाइट्स रद्द हुई है. दिल्ली में 38, कोलकाता में 10, अहमदाबाद में 25, हैदराबाद में 19, इंदौर में 11 और सूरत में 8 फ्लाइट्स नहीं उड़ सकीं. 7 शहरों में 150 से ज्यादा उड़ानें कैंसिल होने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई.

