साल के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में स्टील कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. सरकार द्वारा चीन समेत कुछ देशों से होने वाले सस्ते स्टील आयात पर सुरक्षा शुल्क लगाने के फैसले के बाद निवेशकों में जबरदस्त उत्साह दिखा, जिसका सीधा असर स्टील सेक्टर के शेयरों पर पड़ा.
तीन साल के लिए लगाया गया सुरक्षा शुल्क
वित्त मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, कुछ खास तरह के स्टील उत्पादों के आयात पर तीन साल के लिए सेफगार्ड ड्यूटी लगाई गई है. पहले साल यह शुल्क 12% रहेगा, दूसरे साल घटकर 11.5% और तीसरे व अंतिम साल में 11% हो जाएगा. इसका उद्देश्य घरेलू स्टील कंपनियों को चीन से आने वाले सस्ते स्टील से संरक्षण देना है.
किन देशों पर लागू होगा टैरिफ
यह सुरक्षा शुल्क चीन, वियतनाम और नेपाल जैसे देशों से आयात होने वाले स्टील उत्पादों पर लागू होगा. हालांकि, कुछ विकासशील देशों को इस नियम से छूट दी गई है. इसके अलावा स्टेनलेस स्टील जैसे कुछ विशेष उत्पादों को भी इस टैरिफ के दायरे से बाहर रखा गया है.
आयात में तेज बढ़ोतरी के बाद लिया गया फैसला
डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ ट्रेड रेमेडीज (DGTR) ने आयात में अचानक और तेज वृद्धि को देखते हुए इस शुल्क की सिफारिश की थी. इससे पहले अप्रैल महीने में सरकार ने इन्हीं उत्पादों पर 200 दिनों के लिए 12% का अस्थायी सुरक्षा शुल्क लगाया था. स्टील मंत्रालय का मानना है कि सस्ते और घटिया क्वालिटी के स्टील का अनियंत्रित आयात घरेलू उद्योग को नुकसान पहुंचा सकता है.
स्टील शेयरों में शानदार तेजी
सरकार के इस कदम का असर बाजार में साफ दिखा. जिंदल स्टील, एनएमडीसी स्टील और सेल (SAIL) के शेयरों में 4% से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. सेल का शेयर करीब 5% उछलकर 149.05 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो इसका अब तक का सर्वोच्च स्तर बताया जा रहा है. जिंदल स्टील का शेयर 1,064.90 रुपये, एनएमडीसी स्टील 45.12 रुपये और जेएसडब्ल्यू स्टील 3.75% की बढ़त के साथ 1,153.35 रुपये पर कारोबार करता दिखा. वहीं जिंदल स्टेनलेस के शेयर 3.2% चढ़कर 862.75 रुपये और टाटा स्टील के शेयर करीब 3% की तेजी के साथ 181 रुपये के स्तर पर पहुंच गए.



