New Delhi: स्मार्टफोन बाजार में अपनी मजबूत पकड़ रखने वाली कंपनी OnePlus भारत में अपनी लोकप्रिय R-सीरीज को एक बार फिर नए स्तर पर ले जाने की तैयारी में है. कंपनी जल्द ही OnePlus 15R को भारतीय बाजार में पेश करने वाली है. यह फोन खास तौर पर उन यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जो फ्लैगशिप जैसी परफॉर्मेंस तो चाहते हैं, लेकिन कीमत पूरी तरह प्रीमियम फोन जैसी न हो. कंपनी की ओर से यह कन्फर्म किया गया है कि OnePlus 15R में Qualcomm का लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 5 दिया जाएगा. यह वही चिप है, जो अब तक सिर्फ टॉप-एंड स्मार्टफोन्स में देखने को मिलती है. ऐसे में 15R को परफॉर्मेंस के मामले में R-सीरीज का अब तक का सबसे पावरफुल फोन माना जा रहा है.
परफॉर्मेंस में बड़ा जंप, गेमिंग और मल्टीटास्किंग पर फोकस
Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर के साथ OnePlus 15R में LPDDR5X RAM और UFS 4.1 स्टोरेज मिलने की उम्मीद है. यह कॉम्बिनेशन फोन को तेज ऐप लोडिंग, बेहतर गेमिंग और स्मूथ मल्टीटास्किंग देने में मदद करेगा. इंडस्ट्री इनपुट्स के मुताबिक, यह फोन लंबे समय तक परफॉर्मेंस स्टेबल रखने के लिए बेहतर थर्मल मैनेजमेंट के साथ आ सकता है. OnePlus की R-सीरीज पहले से ही गेमिंग और स्पीड-ओरिएंटेड यूजर्स के बीच लोकप्रिय रही है और 15R उसी परंपरा को आगे बढ़ाने की कोशिश करता दिख रहा है.
बैटरी को लेकर सबसे बड़ा अपग्रेड
OnePlus 15R की सबसे ज्यादा चर्चा इसकी बड़ी बैटरी को लेकर हो रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन में करीब 7,400mAh की बैटरी दी जा सकती है. कंपनी का दावा है कि यह बैटरी लंबे समय तक टिकाऊ रहेगी और चार साल के इस्तेमाल के बाद भी लगभग 80 प्रतिशत क्षमता बनाए रखेगी. फोन में 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है, जिससे इतनी बड़ी बैटरी होने के बावजूद चार्जिंग में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा. हालांकि, इसमें वायरलेस चार्जिंग की सुविधा नहीं दी जा सकती है, जो कुछ यूजर्स के लिए कमी मानी जा सकती है.
डिस्प्ले और डिजाइन में प्रीमियम टच
OnePlus 15R में 1.5K रेजोल्यूशन वाला AMOLED डिस्प्ले मिलने की संभावना है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. यह वही डिस्प्ले टेक्नोलॉजी हो सकती है, जो कंपनी अपने महंगे मॉडल्स में इस्तेमाल करती है. स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस करीब 1,800 निट्स तक जा सकती है, जिससे तेज धूप में भी विजिबिलिटी बेहतर रहेगी. लो-लाइट यूजर्स के लिए इसमें अल्ट्रा-डिम मोड और TÜV Rheinland Eye Care सर्टिफिकेशन मिलने की भी उम्मीद है, जिससे लंबे समय तक फोन इस्तेमाल करने पर आंखों पर कम असर पड़े.
कैमरा सेटअप कैजुअल यूजर्स के लिए
कैमरा सेक्शन में OnePlus 15R को ऑल-राउंडर बनाने की कोशिश की गई है. फोन में OIS सपोर्ट के साथ 50MP Sony IMX906 प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया जा सकता है. फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलने की संभावना है. यह सेटअप प्रो-लेवल फोटोग्राफी के लिए नहीं, लेकिन डेली यूज, सोशल मीडिया और वीडियो कॉलिंग के लिए पर्याप्त माना जा रहा है.
सॉफ्टवेयर, मजबूती और अन्य फीचर्स
OnePlus 15R में लेटेस्ट OxygenOS देखने को मिल सकता है, जिसमें कस्टमाइजेबल Plus Key जैसे फीचर्स जारी रहने की उम्मीद है. हालिया सर्टिफिकेशन्स के आधार पर फोन को IP68 या संभवतः IP69 रेटिंग भी मिल सकती है, जो इसे पानी और धूल से सुरक्षित बनाएगी.
लॉन्च टाइमलाइन और संभावित कीमत
OnePlus 15R के भारत में 17 दिसंबर को लॉन्च होने की उम्मीद है. लॉन्च के बाद यह स्मार्टफोन Amazon, OnePlus की आधिकारिक वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध हो सकता है. कीमत की बात करें तो इंडस्ट्री अनुमानों के अनुसार इसकी कीमत 45,000 से 50,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है.



