Gumla: कार्तिक जतरा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भावुक संदेश, बोलीं—140 करोड़ देशवासी मेरा परिवार
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुमला में आयोजित अंतराज्यीय जन सांस्कृतिक समागम सह कार्तिक जतरा कार्यक्रम में भावुक संबोधन दिया. उन्होंने कहा कि 140 करोड़ देशवासी उनका परिवार हैं और वह इस विशाल परिवार की जनजातीय समुदाय की बेटी हैं.

