Dhanbad: नगर निकाय चुनाव से पहले धनबाद में मेयर पद की रेस दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गई है. बीजेपी के भीतर ही मेयर टिकट को लेकर हलचल तेज हो गई है. पार्टी के आधा दर्जन से अधिक बड़े चेहरे चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके हैं. इनमें पूर्व विधायक, पूर्व मेयर और संगठन से जुड़े वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हैं. चुनाव दलगत नहीं होने के बावजूद बीजेपी समर्थित उम्मीदवार को लेकर रायशुमारी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसी बीच कुछ दावेदारों ने नामांकन की प्रक्रिया भी आगे बढ़ा दी है, जिससे राजनीतिक तापमान और बढ़ गया है. बीजेपी नेतृत्व के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती यह है कि इतने दावेदारों के बीच किस नाम पर सहमति बने. वहीं, दूसरी ओर पूर्व मेयर इंदु सिंह ने भी नामांकन कर चुनावी मैदान को और रोचक बना दिया है. धनबाद की राजनीति में यह चुनाव कई मायनों में अहम माना जा रहा है.
बीजेपी में मेयर पद को लेकर रायशुमारी
बीजेपी की ओर से धनबाद में मेयर पद के लिए रायशुमारी की प्रक्रिया शुरू की गई है. पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में पूर्व विधायक संजीव सिंह, पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, रमा सिन्हा और प्रमोद लाला जैसे दावेदार मौजूद रहे. कुछ नेताओं ने नामांकन दाखिल कर दिया है तो कुछ ने पर्चा खरीदकर चुनाव लड़ने का इरादा साफ कर दिया है. दावेदारों का कहना है कि उन्होंने पार्टी के सामने अपनी बात रख दी है और अंतिम फैसला संगठन पर छोड़ दिया गया है. रायशुमारी समिति में शामिल नेताओं का कहना है कि सभी नामों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को भेजी जाएगी. पार्टी की कोशिश है कि ऐसा प्रत्याशी मैदान में उतरे, जिसे व्यापक समर्थन मिल सके.
इंदु सिंह ने नामांकन कर दिखाई ताकत
बीजेपी के अंदरूनी समीकरणों के बीच पूर्व मेयर इंदु सिंह ने भी मेयर चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन के दौरान उन्होंने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए रोड शो किया. उनके समर्थकों का दावा है कि इंदु सिंह के पिछले कार्यकाल में शहर के विकास को नई दिशा मिली थी. बुनियादी सुविधाओं, स्ट्रीट लाइट, सार्वजनिक शौचालय और परिवहन सेवाओं को लेकर किए गए कार्यों को उनकी बड़ी उपलब्धि बताया जा रहा है. इंदु सिंह के उतरने से मेयर चुनाव अब बहुकोणीय मुकाबले की ओर बढ़ता दिख रहा है, जहां आने वाले दिनों में राजनीतिक गतिविधियां और तेज होने की संभावना है.

