गोड्डा पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए चार शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई जिले के देवडाँड़ थाना क्षेत्र के परगोडीह गांव में की गई, जहां पुलिस ने छापेमारी कर साइबर ठगी में लिप्त अपराधियों को रंगे हाथों पकड़ा.
जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गुरुवार की शाम संध्या गश्ती के दौरान देवडाँड़ थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक पेड़ के नीचे बैठकर मोबाइल के जरिए लोगों से साइबर ठगी कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर छापेमारी की. पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे, लेकिन जवानों ने तत्परता दिखाते हुए चारों को खदेड़कर पकड़ लिया.
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान गोड्डा निवासी राकेश कुमार और निरंजन मंडल, तथा दुमका जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र निवासी अजय केवट और नितेश कुमार मंडल के रूप में हुई है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने मोबाइल फोन के माध्यम से साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है.
पुलिस ने आरोपियों के पास से 45 हजार रुपये नकद (सभी 500 रुपये के नोट), 4 स्मार्ट फोन, 6 सिम कार्ड, 3 क्रेडिट कार्ड, 3 एटीएम कार्ड, एक चेक बुक और एक पासबुक बरामद की है. इस संबंध में देवडाँड़ थाना में आरोपियों के खिलाफ बीएनएस (BNS) और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. साथ ही उनके कॉल डिटेल रिकॉर्ड और बैंक खातों की जांच की जा रही है, ताकि इस साइबर ठगी गिरोह से जुड़े अन्य लोगों और पीड़ितों की जानकारी जुटाई जा सके. इस कार्रवाई के बाद से इलाके में सक्रिय साइबर अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया है, वहीं पुलिस की इस कार्रवाई को आम लोगों ने सराहा है.

