झारखंड में औद्योगिक निवेश और सतत विकास को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लंदन दौरे के दौरान एक अहम पहल सामने आई है. लंदन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से नवीन जिंदल समूह के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की, जहां राज्य में निवेश सहयोग को लेकर व्यापक चर्चा हुई। यह बैठक रांची में 2 जनवरी 2026 को हुई प्रारंभिक बातचीत का विस्तार मानी जा रही है. दोनों पक्षों ने झारखंड की औद्योगिक क्षमता, संसाधनों और भविष्य की विकास योजनाओं को ध्यान में रखते हुए दीर्घकालिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर विचार साझा किए.
इस्पात, स्वच्छ ऊर्जा और पावर इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस
बैठक के दौरान झारखंड में इस्पात उद्योग, स्वच्छ ऊर्जा और बिजली ढांचे के विकास को लेकर संभावनाओं पर गहन विचार-विमर्श हुआ. नवीन जिंदल समूह ने इन क्षेत्रों में निवेश को लेकर सकारात्मक रुख दिखाया. खास तौर पर ग्रीन एनर्जी और कम-कार्बन औद्योगिक मॉडल पर चर्चा हुई, जो भारत के सतत विकास लक्ष्यों के अनुरूप है. राज्य सरकार ने झारखंड में औद्योगिक विस्तार के लिए उपलब्ध संसाधनों और नीतिगत सहयोग की जानकारी दी, जिससे निवेश को अनुकूल वातावरण मिल सके.
शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार सृजन पर सहमति
बैठक में उच्च शिक्षा और कौशल विकास को लेकर भी सहयोग की संभावनाएं तलाशीं गईं. मरांग गोमके छात्रवृत्ति योजना की सराहना करते हुए झारखंड के युवाओं के लिए प्रशिक्षण, छात्रवृत्ति और क्षमता निर्माण कार्यक्रमों पर चर्चा हुई. दोनों पक्षों ने कौशल प्रशिक्षण संस्थानों की क्षमता बढ़ाने और युवाओं को उद्योग से जोड़ने पर सहमति जताई. इस प्रस्तावित सहयोग को राज्य में रोजगार सृजन, हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने और समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

