Amroha: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां हल्की बारिश के बाद सड़क अचानक एक्सीडेंट जोन में बदल गई. अमरोहा-धनौरा मार्ग पर स्थित एक शुगर मिल के पास सड़क पर इतनी ज्यादा फिसलन हो गई कि एक के बाद एक कई बाइक सवार सड़क पर गिरते नजर आए. यह पूरी घटना वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर ली, जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. सड़क पर फैल चुकी कीचड़ और गन्ने के अवशेषों के कारण दोपहिया वाहन चालकों का संतुलन बिगड़ता रहा. कई लोग गिरकर चोटिल हो गए, हालांकि राहत की बात यह रही कि कोई बड़ा जानलेवा हादसा नहीं हुआ. वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और तत्काल मौके पर सफाई कराई गई.
शुगर मिल की लापरवाही से फिसलन भरी सड़क
जानकारी के मुताबिक अमरोहा जनपद के बछरांयू थाना क्षेत्र में स्थित शुगर मिल से निकलने वाले भारी वाहनों के टायरों के साथ मिट्टी और गन्ने के अवशेष सड़क पर फैल गए थे. लंबे समय से सड़क की सफाई नहीं होने के कारण यह गंदगी वहीं जमा रही. जैसे ही बारिश हुई, सूखी मिट्टी और अवशेष कीचड़ में बदल गए और पूरी सड़क फिसलन भरी हो गई. नतीजा यह हुआ कि सड़क से गुजरने वाले दुपहिया वाहन अचानक फिसलने लगे. कई बाइक सवार दूर तक घिसटते चले गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों वाहन गुजरते हैं, लेकिन न तो शुगर मिल प्रबंधन ने सफाई कराई और न ही कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया.
वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में प्रशासन
घटना के दौरान मौजूद लोगों ने लगातार हो रहे हादसों का लाइव वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो सामने आते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मामले का संज्ञान लेते हुए तुरंत दमकल विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया. फायर ब्रिगेड की मदद से सड़क की धुलाई कराई गई और कीचड़ व गन्ने के अवशेषों को हटाया गया, जिसके बाद फिसलन कम हुई और हादसे रुक गए. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि शुगर मिल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाए और भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए सड़क की नियमित सफाई और सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं.


