Ranchi: झारखंड में स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता को मजबूत करने की दिशा में राज्य सरकार एक अहम पहल करने जा रही है. शिक्षा विभाग द्वारा 24 दिसंबर को राज्यभर के स्कूलों में विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित की जाएगी. इस बैठक के जरिए छात्रों की पढ़ाई, उपस्थिति और शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने पर सीधी बातचीत होगी.
मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से की भागीदारी की अपील
इस पहल को प्रभावी बनाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद रुचि दिखाते हुए मंत्रियों के साथ-साथ सांसदों और विधायकों को पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के चयनित विद्यालयों में आयोजित बैठक में शामिल होकर शिक्षकों और अभिभावकों का मनोबल बढ़ाएं.
शिक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
बैठक के दौरान छात्रों की नियमित उपस्थिति, शैक्षणिक प्रदर्शन, मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम, विद्यालयों में अनुशासन, स्वच्छता और शैक्षणिक वातावरण जैसे विषयों पर अभिभावकों से संवाद किया जाएगा. इसका उद्देश्य समुदाय को शिक्षा व्यवस्था से जोड़ना और सकारात्मक सुझाव प्राप्त करना है.
मुख्य सचिव ने तय किया चरणबद्ध कार्यक्रम
विशेष बैठक को सफल बनाने के लिए मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश जारी किए हैं. 19 से 24 दिसंबर तक यह कार्यक्रम अलग-अलग चरणों में आयोजित होगा. पहले चरण में राज्य के अधिकांश विद्यालयों में बैठक होगी, जबकि उच्च प्रदर्शन और आकांक्षी विद्यालयों को अलग श्रेणी में चिन्हित किया गया है.
अधिकारियों और प्रशासन की भी रहेगी मौजूदगी
22 दिसंबर को जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी न्यूनतम 20 विद्यालयों में बैठक में शामिल होंगे. वहीं 23 दिसंबर को जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी कम से कम 10 स्कूलों में बैठक में भाग लेंगे. अंतिम चरण यानी 24 दिसंबर को जनप्रतिनिधि चयनित विद्यालयों में विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक में शामिल होंगे.



