Deoghar: देवघर जिले में साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. देवघर साइबर थाना की टीम ने एक संगठित साइबर ठग गिरोह को पकड़ा और छह आरोपियों को गिरफ्तार किया. देवघर एसपी सौरभ कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि पालोजोरी थाना क्षेत्र के तुरी पहाड़ी स्थित बड़ा चट्टान के आसपास कुछ साइबर अपराधी लगातार सक्रिय हैं और ऑनलाइन धोखाधड़ी की कोशिश में लगे हैं. सूचना मिलते ही साइबर थाना की टीम ने मौके पर छापेमारी की और सभी आरोपियों को दबोच लिया. पुलिस के अनुसार, यह समूह फर्जी मोबाइल नंबर, कई सिम कार्ड और ई-वॉलेट का इस्तेमाल कर लोगों से ठगी कर रहा था.
तमाम आरोपियों की पहचान और बरामदगी
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इजहार आलम, परवेज अंसारी, सफाउल अंसारी—तीनों खागा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के रहने वाले—के रूप में हुई है. इसके अलावा रमजान मियां उर्फ गुड्डू और खुर्शीद अंसारी, दोनों पालोजोरी थाना क्षेत्र के ब्रह्मसोली असना निवासी बताए गए हैं. इनके अलावा हिमांशु कुमार दास को भी गिरफ्तार किया गया, जो देवीपुर थाना क्षेत्र के गिधैया से आता है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने इन अपराधियों के पास से 8 मोबाइल फोन, 11 सिम कार्ड और एक प्रतिबंधित सिम कार्ड जब्त किया. पुलिस का कहना है कि ये सभी उपकरण साइबर ठगी में इस्तेमाल किए जा रहे थे, जिससे अलग-अलग राज्यों के लोगों को निशाना बनाया जा रहा था
764 साइबर अपराधी गिरफ्तार, अभियान जारी
देवघर पुलिस का कहना है कि जिले में साइबर क्राइम के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है. जनवरी से अब तक कुल 764 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इन मामलों में 942 मोबाइल फोन और 1188 सिम कार्ड जब्त किए गए, जो साइबर ठगी में इस्तेमाल होते थे. पुलिस के मुताबिक, लगातार कार्रवाई का मकसद ऐसे नेटवर्क को खत्म करना है जो ग्रामीण इलाकों को ठगी और डिजिटल फ्रॉड का केंद्र बना देता है. देवघर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अंजान नंबरों, लिंक, ऑफर और बैंक से जुड़े कॉल पर भरोसा न करें और किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर थाना को दें.



