नेपाल में तख्तापलट! देश छोड़कर भागने की फिराक में पीएम ओली, गृहमंत्री समेत 9 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

The verdict in Malegaon blast case came after 17 years, all 7 accused including Sadhvi Pragya Thakur were acquitted, BJP said Congress should answer saffron terrorism (60)-mfv4B3N1CW.jpg

नेपाल में Gen-Z प्रोटेस्ट ने एक क्रांति का रूप ले लिया है, जिसके निशाने पर सरकार के मंत्री और नेता हैं. इस आंदोलन ने नेपाल में तख्तापलट की आशंका को बढ़ा दिया है. अबतक गृहमंत्री रमेश लेखक समेत 9 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. स्वतंत्र पार्टी के 20 से ज्यादा सांसद सामूहिक इस्तीफा दे रहे हैं. विपक्षी दलों की मांग है कि संसद भंग करके नेपाल फिर से चुनाव कराने की मांग की है. वहीं प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली देश छोड़कर दुबई भागने की फिराक में हैं. वे इलाज का बहाना बनाकर दुबई के लिए कभी उड़ान भर सकते हैं. नेपाल की प्राइवेट हिमालय एयरलाइंस को स्टैंडबाय पर रखा गया है. जानकारी के मुताबिक ओली अपनी जगह किसी मंत्री को कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाकर देश छोड़ सकते हैं.

राष्ट्रपति के निजी आवास पर कब्जा

उधर Gen-Z आंदोलनकारियों ने कई मंत्रियों के घर को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया है. काठमांडू में पीएम केपी शर्मा ओली की पार्टी CPN (UML) के ऑफिस में भी आग लगा दी है. राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल के निजी आवास पर कब्जा कर लिया है गृहमंत्री रमेश लेखक के घर में तोड़फोड़ कर आग लगा दी गई है. कीर्तिपुर नगरपालिका भवन में भी आगजनी की गई है. नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष और सत्तारूढ़ दल के नेता शेर बहादुर देउवा के घर को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया. ओली की पार्टी के नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री रघुवीर महासेठ के घर पर पथराव हुआ है. लालितपुर में सीपीएन माओवादी अध्यक्ष पुष्प कमल दहाल 'प्रचंड' के निवास पर भी हमला और आगजनी की गई है. 

20 मौत, 500 से अधिक घायल

बता दें कि फेसबुक, यू-ट्यूब, इंस्टाग्राम समेत 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बैन करने के खिलाफ सोमवार को नेपाल में युवाओं का विरोधी प्रदर्शन हिंसक हो उठा. प्रदर्शन के दौरान 20 लोगों की मौत हो गई और करीब 500 लोग घायल हुए हैं. हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए नेपाल सरकार ने सोमवार देर रात सोशल मीडिया मंचों पर लगाया गया बैन वापस ले लिया है, इसके बावजूद युवाओं का आक्रोश कम नहीं हुआ है. अभी भी राजधानी काठमांडू के कुछ हिस्सों में स्थिति बेहद तनावपूर्ण है.  काठमांडू, कास्की, रूपनदेही और सुनसरी जिले के कुछ हिस्‍सों में कर्फ्यू लगाया गया है. 

पीएम ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

उधर भारी दबाव के बीच नेपाल में गठबंधन सरकार टूटने का खतरा बढ़ गया है. देश में जुलाई 2024 से 88 सीटें वाली शेर बहादुर देउबा की नेपाली कांग्रेस और 79 सीटें वाली केपी शर्मा ओली की CPN (UML) मिलकर सरकार चला रही है. प्रदर्शन के बीच नेपाल सेना के प्रवक्ता असिस्टेंट कर्नल राजाराम बसनेत ने बताया कि आर्मी हेडक्वार्टर पर सैन्य अधिकारियों की बैठक चल रही है. वहीं प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने आज शाम 6 बजे एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है.

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response