Ranchi: राजधानी रांची में शहरी व्यवस्था और नागरिक सुविधाओं की हकीकत जानने के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद शहर की सड़कों पर नजर आए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ विभिन्न इलाकों का दौरा कर यातायात व्यवस्था, सार्वजनिक सुविधाओं और शहर की समग्र स्थिति का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया. इस दौरान रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री सहित प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहे. सीएम ने बिना किसी पूर्व सूचना के शहर के अलग-अलग हिस्सों में जाकर ट्रैफिक की स्थिति, सड़कों की दशा और आम नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया.
आवागमन और जीवन की सुगमता पर सरकार का फोकस
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से ट्रैफिक दबाव, जाम की वजहों और उसके समाधान को लेकर जानकारी ली. उन्होंने यह भी देखा कि आम लोग रोजमर्रा के आवागमन में किन समस्याओं से जूझ रहे हैं. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर की सड़कों को सुरक्षित और सुचारू बनाने के लिए ठोस योजना पर तेजी से काम किया जाए.
नागरिक सुविधाओं की जमीनी हकीकत पर नजर
मुख्यमंत्री ने शहर में साफ-सफाई, सार्वजनिक स्थानों की स्थिति और बुनियादी सुविधाओं का भी अवलोकन किया. उन्होंने कहा कि शहर में रहने वाले हर नागरिक को बेहतर सुविधाएं मिलनी चाहिए और इसके लिए प्रशासन को लगातार फील्ड में रहकर काम करना होगा.
सोशल मीडिया के जरिए साझा किया संदेश
शहर निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा कि रांची का औचक निरीक्षण कर उन्होंने शहरी व्यवस्था को नजदीक से देखा है. सरकार का उद्देश्य राज्य के हर शहर में आवागमन, नागरिक सुविधाओं और जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाना है.
हर शहर को सुरक्षित और समावेशी बनाने का संकल्प
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार राज्य के सभी शहरों को सुरक्षित, समावेशी और रहने योग्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विकास का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचे, यही सरकार की प्राथमिकता है. शहरी विकास को लेकर सरकार लगातार निगरानी और समीक्षा करती रहेगी.



