कर्नल सोफिया कुरैशी पर बीजेपी के मंत्री ने कही गंदी बात, 'कटे-पिटे लोगों को उनकी बहन भेजकर...

  • Posted on May 13, 2025
  • देश
  • By Bawal News
  • 381 Views
WINE 2-A - 2025-05-13T153225.450-9th0smmTLH.jpg

ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश की हीरो के रूप में उभर कर आईं कर्नल सोफिया कुरैशी की वीरता और पराक्रम के चर्चे अब हर तरफ हैं, लेकिन मध्यप्रदेश के बीजेपी के एक मंत्री विजय शाह ने सोफिया कुरैशी पर बेहद आपत्तिजनक बयान देकर पूरे देश को शर्मसार कर दिया है.  दरअसल मध्यप्रदेश के महू में एक आम सभा के दौरान मंत्री देशभक्ति की रौ में ऐसे बह गये कि जो मुंह में आया बोलते चले गये. विजय शाह ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी जी समाज के लिए जी रहे हैं और समाज के लिए ही अपना जीवन कुर्बान कर रहे हैं. आगे उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी का नाम लिये बिना कहा कि 'जिन लोगों ने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, पीएम नरेंद्र मोदी ने उन कटे-पिटे लोगों को उनकी एक बहन को भेजकर ऐसी-तैसी करवा दी.


मंत्री ने आगे कहा कि "पाकिस्तानियों ने हमारे देश के लोगों के कपड़े उतारे, लेकिन हमने उनकी समाज की बहन को भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवा दी. आतंकियों ने कहा था मोदी को बताना कि उन्होंने हमारे हिंदुओं को मारा और उनके कपड़े उतारे. इसलिए पीएम मोदी ने उनकी बहन को हमारी सेना के जहाज में भेजा, ताकि वह उन्हें सबक सिखा सके.


इसके बाद तो मंत्री जी और निचले स्तर पर उतर गये और कहा कि "पीएम मोदी कपड़े तो उतार नहीं सकते थे, इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि अगर तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी. हमारी बहनों के मान-सम्मान और सुहाग का बदला तुम्हारी जाति और समाज की बहन को भेजकर लिया.


यह पहला मौका नहीं जो महिलाओं को लेकर विजय शाह ने ऐसी टिप्पणी की हो. इससे पहले 2013 में एक बार वह पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी पर की गई टिप्पणी के कारण मंत्री का पद भी खो चुके हैं. कर्नल सोफिया कुरैशी पर विजय शाह की यह टिप्पणी मर्यादाओं के विपरीत थी और कहीं ना कहीं इस समय पूरे देश में आइकॉन बनी हुई सोफिया कुरैशी और भारतीय भावनाओं के विपरीत थी. मंत्री जी की यह टिप्पणी आते ही खलबली मच गई है और अब उनका इस्तीफा मांगे जाने की चर्चा तेज हो गई है.

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response