फिल्म धुरंधर के रहमान डकैत का किरदार इन दिनों पर्दे और सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है. अब तो राजनीति में भी रहमान डकैत के किरदार का चेहरे बदल-बदल कर इस्तेमाल शुरू हो गया है. रहमान डकैत के किरदार में अभिनेता अक्षय खन्ना का बहरीनी गाना Fa9la सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचा रहा है. झारखंड बीजेपी ने इस गाने को उठाया और उसमें अक्षय खन्ना की जगह चेहरा चिपका दिया झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी का. गाने की एडिटिंग करवा कर कैप्शन दिया है ‘बड़बोले आजम’.झारखंड बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल एक्स और फेसबुक पर यह पोस्ट डाला है. पोस्ट पर यूजर्स के खूब कमेंट आ रहे हैं.
कौन था असली रहमान डकैत
फिल्म धुरंधर में अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत के किरदार से काफी प्रशंसा लूट रहे हैं. ऐसे में लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर असली रहमान डकैत था कौन. बता दें कि1980 में कराची के ल्यारी शहर में ड्रग स्मगलर दाद मुहम्मद और खदीजा बीबी के घर एक लड़के का जन्म हुआ। यी बच्चा बाद में खुद को सरदार अब्दुल रहमान बलूच कहने लगा. महज 13 साल की उम्र में उसने एक आदमी को चाकू मार दिया था और दो साल बाद उसने कथित तौर पर अपनी मां की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि उसकी मां के संबंध एक दुश्मन गैंग से थे.
21 साल की उम्र से चला रहा था गैंग
एक पाकिस्तानी अखबार के आर्टिकल के मुताबिक रहमान 21 साल की उम्र में एक गैंग चला रहा था. वह जबरन वसूली, किडनैपिंग, ड्रग्स की तस्करी, गैर-कानूनी हथियारों की बिक्री और कई दूसरी चीजों में शामिल था। लगभग एक दशक तक, गैंग वॉर की वजह से ल्यारी में जिंदगी ठप हो गई थी, क्योंकि रहमान और उसका गैंग अपने दुश्मन अरशद पप्पू और उसके साथियों से लड़ रहे थे. बाद मेंल्यारी में राजनीतिक और प्रशासनिक खालीपन की वजह से रहमान राजनीति में आया. सत्ताधारी पार्टी से संबंधों के जरिए मिले राजनीतिक प्रभाव से रहमान की सत्ता की भूख शांत नहीं हुई। वह सीधा कंट्रोल चाहता था और उसने डकैत नाम और उस पहचान को छोड़ दिया जिसका वह कभी आनंद लेता था और खुद को सरदार अब्दुल रहमान बलूच कहने लगा. उसने विरोधी गैंग से रिश्ते सुधारे और 2008 में पीपल्स अमन कमेटी बनाई. इससे पहले कि वह राजनीतिक सफलता के शीर्ष पर पहुंच पाता 2009 में पुलिस के साथ मुठभेड़ मे रहमान मारा गया.



