Ranchi: धनबाद और जमशेदपुर के मेडिकल कॉलेजों की सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी. यूजी, पीजी और सुपर स्पेशियलिटी सीटों में बढ़ोतरी होगी और नए हॉस्टल और 450 बेड का अस्पताल तैयार होगा. धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेमोरियल कॉलेज अस्पताल में अब 100 की जगह 250 अंडरग्रेजुएट (MBBS) सीटों की व्यवस्था की जा रही है. वहीं धनबाद के शहिद शक्ति नाथ महतो मेमोरियल कॉलेज अस्पताल धनबाद में अब 150 की जगह 250 अंडरग्रेजुएट (MBBS) सीटें होंगी. इसके साथ 150 PG सीटें और 25 सुपर स्पेशियलिटी (पोस्ट-PG) सीटें भी उपलब्ध कराई जाएंगी.
धनबाद के साथ जमशेदपुर के MGM अस्पताल में भी सुधार और सीटों में विस्तार की घोषणा की गई है. कॉलेज में 250 UG सीटें सीटें होंगी. इसके साथ 150 PG सीटें और 30 सुपर स्पेशियलिटी (पोस्ट-PG) सीटें भी उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके अनुरूप अस्पताल में बेड बढ़ाने, हॉस्टल निर्माण और सभी सुविधाओं को दुरुस्त करने का निर्देश अपर मुख्य सचिव ने दिया है.
स्वास्थ्य विभाग बढ़े हुए छात्रों के लिए सभी सुविधाओं की व्यवस्था करेगा. इसी कड़ी में 450 बेड के नए अस्पताल भवन के निर्माण की योजना बनाई गई है, जिसमें पुराने अस्पताल की मरम्मत, इमरजेंसी ब्लॉक का उन्नयन और एकेडमिक ब्लॉक की मरम्मत शामिल है.
एनएमसी के मानकों के अनुरूप नए हॉस्टलों का निर्माण होगा, जिनमें UG छात्रों, PG छात्रों, जूनियर रेजिडेंट, सीनियर रेजिडेंट, नर्सिंग स्टाफ के लिए अलग-अलग रहने की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही इनडोर/आउटडोर धनबाद और जमशेदपुर के मेडिकल कॉलेजों में बड़े स्तर पर विस्तार—यूजी, पीजी और सुपर स्पेशियलिटी सीटों में बढ़ोतरी, नए हॉस्टल व 450 बेड का अस्पताल तैयार होगा.


