नीतीश कैबिनेट की बैठक में मंजूर तीन नये विभागों का बंटवारा हो गया है. उच्च शिक्षा विभाग मंत्री सुनील कुमार को दिया गया है, दूसरा विभाग युवा, रोजगार एवं कौशल विकास मंत्री संजय सिंह टाइगर को दी गई. तीसरा विभाग सिविल विमानन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पास ही रखा है. मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से इसे लेकर आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है. तीन नए विभागों के गठन के बाद यह पुनर्विभाजन किया गया है, ताकि प्रशासनिक कामकाज को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके. नीतीश कुमार के पास अब सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन के साथ-साथ नवगठित सिविल विमानन विभाग की जिम्मेदारी भी रहेगी.
वहीं उच्च शिक्षा विभाग मिलने के बाद शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के पास अब तीन विभाग हो गये हैं. उनके पास पहले से शिक्षा और विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई थी. उधर मंत्री संजय सिंह टाइगर के पास पहले से श्रम संसाधन विभाग की जिम्मेदारी थी. अब उनके पास दूसरा विभाग युवा, रोजगार एवं कौशल विकास आ गया है.
गौरतलब है कि 9 दिसंबर को हुए नीतीश कैबिनेट की बैठक में तीन नये विभागों के बनाये जाने का एलान किया गया था. अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार देने की व्यवस्था की जा सके.



