खूंटी जिले में पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या ने स्थानीय प्रशासन और जनता दोनों में हड़कंप मचा दिया. बुधवार की शाम हुई गोलीबारी के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया और गुरुवार को शहर बंद का माहौल रहा. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सदर थाना प्रभारी मोहन कुमार को निलंबित कर दिया. उनकी जगह अशोक सिंह को नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया, जिन्होंने पदभार संभालते ही साफ किया कि हत्याकांड का खुलासा करना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है. पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ाई और सीसीटीवी फुटेज की जांच तेज कर दी. रांची जोन के आईजी ने एसआईटी को सात दिन में आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का अल्टीमेटम दिया. नए नेतृत्व के आने के साथ ही थाना क्षेत्र में कानून और व्यवस्था को मजबूत करने की तैयारी शुरू हो गई है.
नए थाना प्रभारी की कार्रवाई और सुरक्षा व्यवस्था
अशोक सिंह ने पदभार ग्रहण करते ही निर्देश दिए कि पूरे थाना क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए और अपराध नियंत्रण को प्राथमिकता दी जाए. उन्होंने कहा कि हत्याकांड की जांच में हर संभव सबूत जुटाया जाएगा और आरोपियों की पहचान के लिए इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज और संदिग्धों पर निगरानी रखी जाएगी. एसआईटी ने भी अपनी जांच तेज कर दी है और सात दिनों में परिणाम देने का अल्टीमेटम दिया गया है. पुलिस टीम को निर्देशित किया गया है कि आरोपियों तक पहुँचने के हर मार्ग पर नजर रखी जाए और इलाके में किसी भी प्रकार की अशांति को रोकने के लिए लगातार प्रयास जारी रहें.
स्थिति का आकलन और आगे की रणनीति
हत्या के बाद इलाके में तनाव फैला हुआ था, लेकिन नए थाना प्रभारी और एसआईटी की सक्रियता से स्थिति अब नियंत्रित नजर आ रही है. पुलिस लगातार रिपोर्ट दे रही है और प्रशासन भी कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क है. आने वाले सात दिनों में एसआईटी आरोपियों की गिरफ्तारी और साक्ष्यों की समीक्षा पूरी करेगी. नए थानेदार ने यह स्पष्ट किया कि पूरे थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाएगी और जनता को भरोसा दिलाया गया कि मामले का निष्पक्ष और शीघ्र समाधान किया जाएगा.

