Jamshedpur: मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए जमशेदपुर पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. उलीडीह थाना क्षेत्र में ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री से जुड़े एक मामले में गंभीर लापरवाही सामने आने के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने थाना प्रभारी दीपक कुमार ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह मामला दिसंबर महीने की एक रात का है, जब उलीडीह थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ से जुड़े आरोप में चार युवकों को हिरासत में लिया गया था. आरोप है कि आवश्यक कानूनी प्रक्रिया अपनाने के बजाय इनमें से अधिकांश युवकों को उसी रात थाने से जाने दिया गया. बाद में एक और आरोपी को भी बिना उचित कार्रवाई के छोड़े जाने की बात सामने आई.
जांच में उजागर हुई गंभीर चूक
मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी ने इसे हल्के में न लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए. पूरे प्रकरण की जांच की जिम्मेदारी सिटी एसपी कुमार शिवाशीष को सौंपी गई. जांच के दौरान यह बात सामने आई कि हिरासत में लिए गए आरोपियों के खिलाफ न तो प्राथमिकी दर्ज की गई और न ही मादक पदार्थ अधिनियम के तहत आवश्यक प्रक्रिया का पालन किया गया.
यह मामला पुलिस की आंतरिक क्राइम मीटिंग में भी उठा, जहां थाना प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा गया. हालांकि, दिए गए जवाबों को वरिष्ठ अधिकारियों ने असंतोषजनक पाया. जांच रिपोर्ट में इसे ड्यूटी में गंभीर लापरवाही और नियमों की अनदेखी माना गया.
एसएसपी का सख्त संदेश
जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद एसएसपी पीयूष पांडेय ने उलीडीह थाना प्रभारी को निलंबित करने का निर्णय लिया. पुलिस महकमे में इस कार्रवाई को साफ संदेश के रूप में देखा जा रहा है कि मादक पदार्थ से जुड़े मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि नशे के खिलाफ अभियान को कमजोर करने वाली किसी भी गतिविधि पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस कार्रवाई के बाद अन्य थाना प्रभारियों को भी स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे मामलों में कानून के मुताबिक सख्ती से कदम उठाए जाएं.
फिलहाल, उलीडीह थाना प्रभारी के निलंबन के बाद विभागीय स्तर पर आगे की कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वहीं, पूरे मामले को लेकर पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली और जवाबदेही पर भी सवाल उठने लगे हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी समीक्षा की जा सकती है.



