Palamu: पांकी में अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. शराब तस्करों की गिरफ्तारी के बाद उनसे हुई पूछताछ के आधार पर सलामदिरी जंगल में छापेमारी कर अवैध फैक्ट्री का खुलासा किया गया. पुलिस ने मौके से 28 पेटी नकली अंग्रेजी शराब, स्प्रिट व अन्य सामान बरामद किये हैं. साथ ही चार अवैध शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. पलामू एसपी को सूचना मिली थी कि सालमदिरी से पांकी आने वाले रास्ते से कार से नकली अंग्रेजी शराब बिहार ले जायी जा रही है. सूचना के आधार पर लेस्लीगंज (पांकी) एसडीपीओ के नेतृत्व में दो छापामारी दल बनाए गए. पुलिस ने पांकी-बलियारी रोड पर उक्त वाहन को रोका. तलाशी में वाहन से 28 पेटी नकली ओल्ड मॉन्क रम बरामद की गई.
पूछताछ में वाहन सवार आरिफ व एजाज ने कबूल किया कि उनलोगों ने शराब सालमदिरी जंगल स्थित अवैध फैक्ट्री से लोड की है. इस फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर नकली अंग्रेजी शराब का निर्माण किया जाता है. फैक्ट्री का संचालन निर्मल यादव, राहुल प्रसाद व सुनील प्रसाद मिलकर करते हैं और वे पहले भी कई बार शराब बिहार ले जाकर बेच चुके हैं. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब व शराब निर्माण में उपयोग होने वाली भारी मात्रा में सामग्री जब्त की. इसमें 384 बोतल ओल्ड मॉन्क रम, स्टर्लिंग रिजर्व की 375 एमएल की 24 बोतलें, रॉयल स्टेज की 72 बोतलें, 300 लीटर स्प्रिट, केमिकल, रैपर, खाली गैलन, बड़ा ड्रम, खाली बोतलें, दो चार चक्का वाहन, चार मोबाइल फोन समेत अन्य सामान शामिल हैं.
गिरफ्तार आरोपियों में पांकी थाना क्षेत्र के बंगलाडीह निवासी आरिफ अंसारी उर्फ गाडेन, एजाज आलम, नावाजयपुर थाना क्षेत्र के महुलिया निवासी सुनील प्रसाद व मनिका थाना क्षेत्र के बरवैया निवासी राहुल प्रसाद उर्फ राहुल कुमार शामिल हैं. राहुल प्रसाद और सुनील प्रसाद का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. राहुल पर लातेहार के मनिका, बालूमाथ तथा पलामू जिले के हरिहरगंज थाना में चार मामले दर्ज हैं. वहीं, सुनील प्रसाद पर नावाजयपुर थाना में भी एक मामला दर्ज है. चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया.



