Ranchi: ठंड के मौसम में कोहरा और खराब मौसम की वजह से हवाई उड़ानों में देर होना या फिर उड़ानों का रद्द होना आम है. ऐसे मे एयरपोर्ट के आसपास के कुछ लॉज, होटल और गेस्ट हाउस इसका गलत फायदा उठाते हैं. यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाकर ठहरने और खाने-पीने की सुविधा के एवज में उनसे ज्यादा पैसे वसूला जाता है, लेकिन अब रांची के होटल-लॉज ऐसा नहीं कर पाएंगे. जिला प्रशासन ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. अगर कोई होटल, लॉज एवं गेस्ट हाउस संचालक किराया बढ़ाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
एयरपोर्ट अथॉरिटी की शिकायत के बाद जारी हुआ निर्देश
जिला प्रशासन की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि एयरपोर्ट ने बताया है कि दिसंबर-जनवरी माह में घने कोहरे के कारण विशेषकर उत्तर भारत से आने-जाने वाली उड़ानों में बार-बार व्यवधान उत्पन्न होता है. ऐसी स्थिति में कई यात्री मजबूरन होटल में ठहरने को विवश होते हैं, जिसका कुछ स्थानों पर अनुचित लाभ उठाते हुए होटल किरायों में अत्यधिक एवं मनमानी वृद्धि की शिकायतें प्राप्त होती रही हैं. इसपर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने यह आदेश जारी किया है.
क्या-क्या निर्देश
उड़ान रद्द या देर की स्थिति में कमरों के किराये में मनमानी वृद्धि नहीं की जाएगी.
पूर्व में निर्धारित/प्रचलित दरों पर ही कमरों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी.
यात्रियों के साथ सहयोगात्मक एवं मानवीय व्यवहार किया जाएगा.
किसी भी प्रकार की अतिरिक्त या हिडेन चार्ज से बचा जाएगा.
निर्देशों का उल्लंघन पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.



