Patna: बिहार में जेडीयू के 4 जिलाध्यक्षों पर कार्रवाई हुई है. विधानसभा चुनाव में पार्टी और गठबंधन के खिलाफ रहने के आरोप में चारों को पदमुक्त किया गया है. जिनपर कार्रवाई हुई है उनमें भोजपुर, बगहा, बेगूसराय और पूर्वी चंपारण के जिलाध्यक्ष शामिल हैं. जिन जिलाध्यक्षों को हटाया गया है अंतिम सुनवाई के बाद अगर उनपर आरोप सिद्ध हुई तो पार्टी से भी हटाये जा सकते हैं.
प्रत्याशियों ने की थी शिकायत
जिन जिलाध्यक्षों को पद से हटाया गया है उनके खिलाफ उस जिला के विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी प्रत्याशियों ने लिखित शिकायत की थी. प्रत्याशियों ने कहा था कि इन जिलाध्यक्षों ने चुनाव के दौरान पार्टी के खिलाफ काम किया था. जिन जिलाध्यक्षों के खिलाफ शिकायत की गयी थी उन्हें जदयू ने प्रदेश कार्यालय में सुनवाई के लिए बुलाया था.
नये कार्यकारी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति
जिलाध्यक्षों को हटाये जाने के बाद उनकी जगह नये कार्यकारी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति कर दी गई है. भोजपुर में भीम सिंह पटेल, बगहा में पूर्व विधायक प्रभात रंजन, बेगूसराय में पूर्व विधान पार्षद भूमिपाल राय और पूर्वी चंपारण जिले में रतन सिंह पटेल को नया जिलाध्यक्ष बनाया गया है.



