रामगढ़ का कुल्ही चौक सोमवार को विवाद का केंद्र बन गया. आजसू सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने अधिकारियों से जो शब्द कहे, उसने सबको हैरान कर दिया. ‘एक झाप मारेंगे’— सांसद ने सार्वजनिक रूप से अधिकारियों को धमकी दी, जिसे मौके पर मौजूद मीडिया और जनता ने देखा. चंद्रप्रकाश चौधरी ने सड़क निर्माण और घेराबंदी की शिकायत को लेकर एनएचएआई अधिकारियों से बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान सांसद ने आपा खो दिया और अपने लहजे में कई विवादित शब्दों का प्रयोग किया. सांसद ने अधिकारियों से कहा, “ये किसका रोड है, पता भी है? अक्कल है? एक झांप मारेंगे तो याद आ जाएगा.”
सड़क निर्माण और घेराबंदी की शिकायत
भारतमाला परियोजना के तहत रामगढ़ में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. स्थानीय लोगों ने कुछ समस्याओं और घेराबंदी के बारे में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के जवाब में सांसद मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से स्थिति स्पष्ट करने के लिए बातचीत की. सांसद ने आरोप लगाया कि बिना पीडब्ल्यूडी से सड़क ट्रांसफर किए काम किया जा रहा है, एप्रोच रोड ब्लॉक किया गया है, पहाड़ काटकर पत्थरों का इस्तेमाल किया जा रहा है और कुछ भुगतान भी पहले ही उठा लिया गया है.
संवाद के दौरान विवादित भाषा का प्रयोग
बातचीत के दौरान सांसद ने कई बार गुस्से में आने पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया. अधिकारियों से जवाब न मिलने पर उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की और हाथ उठाने की धमकी दी. यह पूरी घटना सार्वजनिक रूप से हुई और वहां मौजूद लोगों और मीडिया ने इसे रिकॉर्ड किया. सांसद ने अधिकारियों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी और कहा कि यदि नियमों का पालन नहीं हुआ तो परिणाम भुगतना पड़ेगा. इस घटना के दौरान अधिकारियों ने शांत रहते हुए स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की.
अधिकारियों और सांसद के बीच बातचीत
सांसद ने अधिकारियों से कई सवाल पूछे और लिखा गया विवरण भी मांगा. अधिकारियों ने बताया कि परियोजना नियमों और प्रक्रियाओं के तहत चल रही है. सांसद ने इस दौरान आरोप लगाया कि प्रशासनिक प्रक्रिया में अनियमितताएं हुई हैं, जिस पर अधिकारियों ने स्थिति स्पष्ट करने का प्रयास किया.


