छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों की नक्सलियों के साथ बड़ी मुठभेड़ हुई है, जिसमें 12 नक्सली मारे गये हैं, वहीं 3 जवान भी शहीद हो गये हैं. मुठभेड़ बीजापुर जिले के गंगालूर इलाके में हुई. पुलिस अफसरों ने इसकी पुष्टि की है. फिलहाल पूरे इलाके में सुरक्षा बल सर्च आपरेशन चला रही है.
सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़
एसपी जीतेंद्र यादव ने बताया कि गंगालूर क्षेत्र के जंगल में नक्सली गतिविधि की सूचना मिलने पर जिला रिजर्व गार्ड, एसटीएफ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल को रवाना किया गया था और इस दल को देखते ही नक्सलियों ने उसपर गोलीबारी शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि उसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.
12 नक्सलियों के शव बरामद
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से अब तक 12 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, तथा एसएलआर राइफलें, .303 राइफलें तथा अन्य हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किए गए हैं. मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है. मुठभेड़ में जो जवान मारे गये हैं उनमें डीआरजी बीजापुर के प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी, आरक्षक दुकारू गोंडे और रमेश सोड़ी शामिल हैं, जबकि डीआरजी के दो अन्य जवान घायल हो गये.

