रांची :
राजधानी में आने वाले त्योहार ईद, सरहुल और रामनवमी में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है. इसी कड़ी में सिटी एसपी राजकुमार मेहता के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मॉक ड्रिल किया गया, लेकिन इस दौरान एक लापरवाही की वजह से बच्चों को नुकसान उठाना पड़ा. दरअसल पुलिस लाइन के बगल में स्थित स्कूल के बच्चे मॉक ड्रिल के दौरान टियर गैस के धुएं के शिकार हो गये और उनकी तबीयत बिगड़ गई.
मॉक ड्रिल के दौरान हवा का रूख स्कूल की तरफ होने की वजह से आंसू गैस के गोले स्कूल की ओर चले गये और बच्चे उसके चपेट में आ गये. दो बच्चियों को रांची के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रांची विधायक सीपी सिंह ने सदर अस्पताल पहुंचर दोनों बच्चियों का हालचाल लिया और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. मॉक ड्रिल के मौके पर सिटी एसपी, सार्जेट मेजर सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे.




