नये साल का पहला दिन 9 शुभ संयोग लेकर आ रहा है. इसके साथ ही 1 जनवरी को बुध और वरुण ग्रह के शुभ योग के निर्माण से 4 राशियों के भाग्य खुलने जा रहे हैं. यानी नये साल का पहला दिन बेहद खास होने वाला है. इस दिन आपको कोई शुभ कार्य करना है तो सुबह में ही शुभ मुहूर्त भी है. इस दिन आपको भगवान विष्णु और महादेव दोनों की ही कृपा प्राप्त होगी.
सबसे पहले जान लीजिए 1 जनवरी 2026 के दिन के 9 शुभ संयोग कब-कब बन रहे हैं:
शुभ संयोग (1): साल के पहले दिन शुभ योग बन रहा है. जो सुबह से लेकर शाम 05:12 तक है.
शुभ संयोग (2): 1 जनवरी 2026 पौष माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि है. जो सुबह से रात 10:22 तक है, उसके बाद से चतुर्दशी तिथि है. दोनों ही तिथियां भगवान शिव को समर्पित हैं.
शुभ संयोग (3): इस दिन गुरु प्रदोष व्रत है. यह नए साल का पहला प्रदोष है. अगर इस दिन भगवान शिव की पूजा करें तो सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.
शुभ संयोग (4): नववर्ष के पहले दिन गुरुवार व्रत भी है. यह भगवान विष्णु को समर्पित है. विष्णु और लक्ष्मी पूजा करने से धन और संपत्ति में बढ़ोत्तरी होगी.
शुभ संयोग (5): 1 जनवरी को शुक्ल योग शाम को 05:12 बजे से लेकर रात तक है. शुक्ल और शुभ दोनों ही योग मांगलिक और नए कार्यों के लिए अच्छे माने जाते हैं.
शुभ संयोग (6): इस दिन रोहिणी नक्षत्र है, जो सुबह से लेकर रात 10:48 तक है. इसे सुख, समृद्धि, सौंदर्य का प्रतीक माना जाता है.
शुभ संयोग (7): 1 जनवरी को रवि योग रात 10:48 से लेकर 2 जनवरी को सुबह 07:14 तक है. रवि योग में दोष मिट जाते हैं औऱ सूर्य पूजा से कल्याण होता है.
शुभ संयोग (8): 1 जनवरी 2026 को सुबह से रात 10.22 तक भगवान शिव का वास उनके प्रिय गण नंदी पर है. शिववास में रुद्राभिषेक कराना उत्तम फलदायी होता है.
शुभ संयोग (9): इस दिन चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृषभ में विराजमान होंगे. वृषभ राशि का चंद्रमा शक्तिशाली होता है और शुभ फल प्रदान करता है.
इन चार राशियों की चमकेगी किस्मत
वृषभ राशि
1 जनवरी, 2026 का दिन वृषभ राशि वालों के लिए काफी शुभ रहेगा. बुध और वरुण के समकोण योग से आपके जीवन में अचानक धन और सफलता के अवसर उत्पन्न होंगे. नौकरी या व्यापार में लाभ मिलेगा. पारिवारिक और सामाजिक मान-सम्मान बढ़ेगा. प्रेम और संबंधों में मधुरता आएगी. यह समय नए निर्णय लेने और निवेश करने के लिए भी अनुकूल है. आपके पुराने अधूरे काम पूरे होंगे.
सिंह राशि
1 जनवरी 2026 सिंह राशि वालों के लिए भाग्यशाली साबित होगा. करियर और व्यवसाय में सफलता के संकेत हैं. धन प्राप्ति के नए अवसर खुलेंगे. परिवार और सामाजिक जीवन में खुशहाली रहेगी. व्यापार या नौकरी में नई जिम्मेदारियों का लाभ मिलेगा.
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए 1 जनवरी का दिन विशेष फलदायक रहेगा. बुध और वरुण के योग से आपकी किस्मत तेज दौड़ेगी. आर्थिक लाभ और नई संभावनाओं के दरवाजे खुलेंगे. शिक्षा, व्यवसाय और करियर में लाभ मिलेगा. प्रेम और वैवाहिक जीवन में सामंजस्य और सुख बढ़ेगा.
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए यह दिन खुशी और सफलता लेकर आएगा. शुभ योग से आपके प्रयासों को नई दिशा और गति मिलेगी. अचानक धन लाभ और व्यवसाय में सफलता के अवसर बनेंगे. सामाजिक मान-सम्मान बढ़ेगा. प्रेम और पारिवारिक जीवन में सुख और संतोष मिलेगा.



