तेज प्रताप यादव को चुनाव प्रचार के दौरान विरोध का सामना, RJD समर्थकों ने की पत्थरबाजी – लगे “तेजस्वी जिंदाबाद” के नारे
- Posted on October 30, 2025
- बिहार
- By Bawal News
- 35 Views
बिहार विधानसभा चुनाव में पहली बार लालू प्रसाद यादव और आरजेडी से अलग होकर मैदान में उतरे तेज प्रताप यादव को भारी विरोध झेलना पड़ा. वैशाली के महनार विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान आरजेडी समर्थकों ने उनके काफिले पर पत्थरबाजी की और “लालटेन छाप जिंदाबाद” तथा “तेजस्वी यादव जिंदाबाद” के नारे लगाए. गुस्साए समर्थकों ने तेज प्रताप के काफिले का पीछा किया और उन्हें मौके से खदेड़ दिया.
यह घटना जनशक्ति जनता दल (JJD) के उम्मीदवार जय सिंह राठौर की सभा के दौरान हुई. जय सिंह राठौर ने आरोप लगाया कि यह हमला आरजेडी उम्मीदवार रवींद्र सिंह की साजिश के तहत हुआ. तेज प्रताप यादव यहां जय सिंह राठौर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे.
जानकारी के मुताबिक, तेज प्रताप यादव हेलीकॉप्टर से महनार पहुंचे और शाम करीब 5 बजे से 6 बजे तक हीरानंद उच्च विद्यालय के प्रांगण में सभा की. समय अधिक हो जाने के कारण हेलीकॉप्टर वापस लौट गया, जिसके बाद वे सड़क मार्ग से सभा स्थल पहुंचे और वहां से अपने क्षेत्र महुआ के लिए रवाना हो रहे थे. इसी दौरान आरजेडी समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए उनके काफिले पर पथराव कर दिया.
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए JJD उम्मीदवार जय सिंह राठौर ने कहा, “जनसभा के दौरान कोई समस्या नहीं हुई, लेकिन जब हम लौट रहे थे, तभी राजद के चार-पांच गुंडों ने हमारी गाड़ियों पर पत्थर फेंके और तेज प्रताप यादव के खिलाफ नारेबाजी की.”
Write a Response