रांची
:
झारखंड सरकार के सभी कैबिनेट मंत्रियों को स्मार्ट सिटी एडीबी एरिया में बना नया बंगला आवंटित कर दिया गया है. इस संबंध में भवन निर्माण विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. जारी आदेश के अनुसार नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार को बंगला संख्या- 1
और
कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को बंगला संख्या-2 आवंटित किया गया है. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर को बंगला संख्या-3
,
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को बंगला नंबर 4, पेयजल एवं स्वचछता मंत्री योगेन्द्र प्रसाद बंगला संख्या-5
,
जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन को बंगला नंबर-6, अनुसूचित जनजाति
,
अनुसूचित जाति एवं पिछडा वर्ग कल्याण मंत्री चमरा लिंडा को बंगला संख्या-7,
राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार मंत्री दीपक बिरूआ को बंगला संख्या-8
,
ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह को बंगला संख्या-9
,
स्कूली शिक्षा साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन को बंगला संख्या-10
और
श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव को बंगला संख्या- 11 आवंटित किया गया है.
विभाग ने यह कहा है कि आवंटित आवासीय भवन
,
आवासीय परिसर में किसी भी प्रकार का निर्माण एवं परिवर्तन बिना अनुमति के नहीं किया जा सकता है. वहीं
,
पहले से किसी मंत्री को कोई आवास आवंटित है तो वह स्वतः अब रद हो जायेगा.




