लखनऊः
बिहार से दिल्ली जा रही एक बस में मोहनलालगंज स्थित किसान पथ में आग लग गई. स्लीपर बस में लगी भीषण आग में अभी तक पांच यात्रियों के मरने की सूचना है. आग लगते ही बस के कंडक्टर व ड्राइवर दरवाजा खोलकर भाग गए, वहीं बस में सवार ज्यादातर यात्री नींद में होने के कारण नहीं निकाल पाए और चपेट में आ गए. बताया जा रहा है कि पटना से मजदूरों व उनके परिवारों को लेकर स्लीपर बस दिल्ली जा रही थी. इसी दौरान लखनऊ में आग लग गई. दमकल की 6 गाड़ियों ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझा दी है. मौके पर मोहनलालगंज व पीजीआई समेत भारी पुलिस बल तैनात है. पुलिस ने मृत यात्रियों के शवों को बस से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है. बस में करीब 60 लोग सवार थे.
सड़क पर दौड़ती रही जलती हुई बस
यात्रियों के मुताबिक आग लगने के बाद बस कुछ देर तक जलती हुई हालत में दौड़ती रही. इसी बीच ड्राइवर और कंडक्टर कांच तोड़कर निकल भागे. मेन गेट आग लगने की वजह से जाम हो गया. जो लोग दूसरे रास्तों से निकल पाए वो बच गए. पुलिस की जांच में सामने आया कि बस का इमरजेंसी गेट नहीं खुला इस वजह से पीछे बैठे लोग बस में फंस गए. वहीं चश्मदीदों ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि 1 किलोमीटर दूर तक आग की लपटें दिखाई दे रही थीं.
मृतकों की सूची
1.लख्खी देवी, पत्नी अशोक मेहता, उम्र करीब 55 साल
2.सोनी, पुत्री अशोक महतो, उम्र करीब 26 साल
3.देवराज, पुत्र रामलाल, उम्र करीब 3 साल
4.साक्षी कुमारी, पुत्री रामलाल, उम्र करीब 2 साल
5.एक अज्ञात पुरुष




-QrfNkCG3ly.jpg)