Ranchi: राजधानी में लगातार गिरते तापमान और बढ़ती शीतलहर ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. ठंड की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनज़र एक बार फिर बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत जिले में संचालित सभी प्रकार के विद्यालयों में पढ़ाई अस्थायी रूप से रोक दी गई है. जिला अंतर्गत सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी विद्यालयों में केजी से लेकर 12वीं कक्षा तक की नियमित कक्षाएं 9 जनवरी 2026 (शुक्रवार) और 10 जनवरी 2026 (शनिवार) तक स्थगित रहेंगी. यह निर्णय छात्रों को कड़ाके की ठंड और शीतलहर के दुष्प्रभाव से बचाने के उद्देश्य से लिया गया है.
पहले से बंद थे स्कूल
गौरतलब है कि इससे पहले भी अत्यधिक ठंड को देखते हुए 6 जनवरी से 8 जनवरी तक जिले के सभी स्कूल बंद रखे गए थे. हालांकि मौसम में अपेक्षित सुधार नहीं होने और ठंड और बढ़ने के कारण जिला प्रशासन ने छुट्टी की अवधि को आगे बढ़ाने का फैसला किया है.
परीक्षा को लेकर विद्यालयों को छूट
आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि इस अवधि में किसी विद्यालय में परीक्षा निर्धारित है, तो उसका आयोजन विद्यालय प्रबंधन अपनी स्थिति और विवेक के अनुसार कर सकता है. साथ ही 10वीं और 12वीं कक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों को लेकर भी स्कूलों को आवश्यक निर्णय लेने की स्वतंत्रता दी गई है.
शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य
हालांकि छात्रों के लिए छुट्टी रहेगी, लेकिन सरकारी और गैर-सरकारी अल्पसंख्यक विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों को नियमित समय पर विद्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा. उन्हें ई-विद्या वाहिनी पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज करते हुए विद्यालय से जुड़े गैर-शैक्षणिक कार्यों का निष्पादन करना होगा.
आदेश के सख्त पालन के निर्देश
जिला प्रशासन ने सभी विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया है कि आदेश का पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित किया जाए. किसी भी तरह की लापरवाही या उल्लंघन की स्थिति में आवश्यक कार्रवाई की जा सकती है.

