झारखंड के चतरा जिले में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से जुड़े नेता और क्रशर–बालू कारोबार से जुड़े प्रेमचंद सिंह उर्फ प्रेम सिंह को दुबई नंबर से गंभीर धमकी मिलने का मामला सामने आया है. धमकी देने वाले ने खुद को धनबाद के कुख्यात अपराधी प्रिंस खान बताते हुए दो करोड़ रुपये की मांग की और रकम न देने पर हत्या करने की बात कही.
इस घटना के बाद प्रेम सिंह ने हंटरगंज थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कराया है और पुलिस के शीर्ष अधिकारियों से सुरक्षा उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है.
दुबई नंबर से भेजे गए ऑडियो और लिंक
11 दिसंबर 2025 को दोपहर 1:24 बजे प्रेम सिंह के मोबाइल पर व्हाट्सएप नंबर +971545920432 से एक ऑडियो क्लिप और कुछ यूट्यूब लिंक भेजे गए. ऑडियो में उनके क्रशर कारोबार का हवाला देते हुए रंगदारी मांगी गई. धमकी में साफ कहा गया कि “2 करोड़ भेजो, वरना पुलिस से लेकर DGP तक कोई नहीं बचा पाएगा.”
ऑडियो में पहले उनके बेटे की शादी का जिक्र कर चुप रहने की सलाह देने और अब “पोते का चेहरा नहीं देखने देने” जैसी बातें भी कहीं गईं, जिससे स्पष्ट है कि धमकी बेहद निजी और खौफ पैदा करने वाली भाषा में दी गई. इसके बाद शाम 4:13 बजे उसी नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई और एक बार फिर हत्या की चेतावनी दोहराई गई.
पुलिस में शिकायत, परिवार सहमा
रंगदारी व जान से मारने की धमकी मिलने के बाद प्रेम सिंह ने हंटरगंज थाना में FIR करवाते हुए एसडीपीओ, एसपी, आईजी सहित वरिष्ठ अधिकारियों को पूरी जानकारी भेज दी है. उनका कहना है कि धमकी के बाद वह और उनका परिवार तनाव में हैं और सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.



