बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार और टिकट बंटवारे के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने पार्टी अनुशासन को लेकर बड़ा फैसला लिया है. पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए गए 27 नेताओं को एक साथ 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. इनमें कई पूर्व विधायक और पूर्व विधान पार्षद जैसे वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं. यह कदम स्पष्ट संदेश देता है कि आरजेडी नेतृत्व चुनावी अनुशासन से किसी भी तरह का समझौता नहीं करेगा.
पार्टी विरोधी गतिविधियों पर सख्त रुख
प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल की ओर से जारी आधिकारिक पत्र में कहा गया है कि इन नेताओं ने पार्टी के निर्देशों की अवहेलना की और या तो निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे थे, या महागठबंधन के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ काम कर रहे थे. इससे गठबंधन के हितों को नुकसान पहुंचने की आशंका थी. इसी कारण, सभी 27 नेताओं की प्राथमिक सदस्यता तत्काल प्रभाव से 6 वर्षों के लिए समाप्त कर दी गई है.
अनुशासन का संदेश और एकजुटता की कोशिश
यह सख्त कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब बिहार में चुनावी मुकाबला अपने चरम पर है. आरजेडी चाहती है कि महागठबंधन के सभी उम्मीदवार एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरें और आंतरिक बगावत से वोट बैंक को कोई नुकसान न पहुंचे. इस फैसले के जरिए पार्टी ने न केवल बागियों को चेतावनी दी है, बल्कि बाकी कार्यकर्ताओं और नेताओं को भी साफ संदेश दिया है कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
आरजेडी का यह कदम इस बात की पुष्टि करता है कि सत्ता की राह में पार्टी एकता और अनुशासन को सर्वोपरि मानती है और किसी भी कीमत पर संगठन की एकजुटता को कमजोर नहीं होने देगी.
आरजेडी से निष्कासित 27 नेताओं की लिस्ट
क्रम सं.
निष्कासित नेता का नाम
जिला / क्षेत्र
1
छोटे लाल राय
परसा
2
रितु जायसवाल
परिहार
3
राम प्रकाश महतो
कटिहार
4
अनिल सहनी
मुजफ्फरपुर
5
सरोज यादव
बड़हरा
6
गणेश भारती
मुजफ्फरपुर
7
मो. कामरान
गोविंदपुर
8
अनिल यादव
नरपतगंज
9
अक्षय लाल यादव
चिरैया
10
राम सखा महतो
चेरिया बरियारपुर
11
अवनिश कुमार
भागलपुर
12
भगत यादव
शेरघाटी
13
मुकेश यादव
संदेश
14
संजय राय
वैशाली
15
कुमार गौरव
दरभंगा
16
राजीव कुशवाला
दरभंगा
17
महेश प्रसाद गुप्ता
जाले
18
वकील प्रसाद यादव
जाले
19
पूनम देवी गुप्ता
मोतिहारी
20
सुबोध यादव
मोतिहारी
21
सुरेंद्र प्रसाद यादव
सोनपुर, सारण
22
नीरज राय
जगदीशपुर
23
अनिल चंद्र कुशवाहा
वैशाली
24
अजीत यादव
सुल्तानगंज, भागलपुर
25
मोती यादव
गोपालपुर, भागलपुर
26
रामनरेश पासवान
पूर्वी चंपारण
27
अशोक चौहान
पूर्वी चंपारण




