रांची : राष्ट्रपति द्रौपदी मुमू दो दिवसीय झारखंड दौरे पर रांची आ चुकी हैं. राज्यपाल संतोष गंगवार, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की समेत कई अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति का स्वागत किया. इसके बाद राष्ट्रपति एयरपोर्ट से सीधा राजभवन के लिए निकल गयीं. एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक पहुंचाने के दौरान पूरे रूट लाइन में रांची पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी थी. एयरपोर्ट से राजभवन निकलने से पहले ही रूट लाइन में तैनात सुरक्षाकर्मी अलर्ट मोड में थे, करीब 20 से 22 मिनट के भीतर ही राष्ट्रपति का काफिला कड़ी सुरक्षा के बीच राज भवन पहुंच गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज रात राजभवन में विश्राम करेंगी. कल (शनिवार) को वह बीआईटी मेसरा में होने वाले समारोह में शिरकत करेंगी.
खबर अपडेट हो रही है...




