छात्रवृत्ति को लेकर बीजेपी विधायक वेल में घुस गए और हंगामा करने लगे. सत्ता पक्ष के विधायक भी वेल में पहुंच गए और जमकर हंगामा करने लगे. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने वेल में घुसकर जमकर नारेबाजी की. हंगामे को देखते हुए सदन को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बिना जवाब सुने हंगामा करना उचित नहीं है. छात्रवृत्ति को लेकर हंगामे के बीच कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि रघुवर दास के कार्यकाल में छात्रवृत्ति कम की गई थी. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने बीजेपी विधायकों से सवाल पूछते हुए कहा कि लगता आप लोग पहले से तय कर के आए की सदन को चलने नहीं देना है.



