Kolkata: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के कोलकाता इवेंट में उनके फैन्स ने जमकर बवाल काटा. नाराज फैन्स ने पोस्टर और होर्डिंग्स तोड़ दिए, बोतलें फेंकी और स्टेडियम के अंदर भी तोड़फोड़ की. साल्ट लेक स्टेडियम में मेस्सी को देखने के लिए हजारों फैन्स पहुंचे थे, लेकिन मेस्सी 20 मिनट बिताने के बाद ही जाने लग गए. हजारों फैन्स उन्हें ठीक से देख भी नहीं पाए थे. जिसके कारण स्टेडियम में आए लोग की खुशी नाराजगी में बदल गई. लोगों ने इवेंट के लिए 5,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये की टिकट ली थी और जब वे मेस्सी को देख नहीं पाये तो बवाल कर दिया.
मेस्सी को ठीक से नहीं देख पाये फैन्स इसलिए हुए नाराज
दरअसल साल्ट लेक स्टेडियम में मेस्सी के आस-पास सिक्योरिटी गार्ड और दूसरे मेहमानों की मौजूदगी के कारण फैंस उन्हें स्टैंड से ठीक से नहीं देख पा रहे थे. जब मेस्सी मैदान का चक्कर लगा रहे थे उस वक्त उनके आस-पास काफी संख्या में सिक्योरिटी गार्ड और ऑफिशियल मौजूद थे, मेस्सी की साफ झलक नहीं मिलने से फैन्स गुस्सा हो गये और हंगामा शुरू हो गया. गुस्से को बढ़ता देख ऑर्गनाइज़र्स मेस्सी को फौरन वहां से ले गये.
मेस्सी के जाते ही बवाल
इसके बाद जब मेस्सी स्टेडियम से बाहर निकले तो फैन्स का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उन्होंने वहां लगे पोस्टर और होर्डिंग्स तोड़ दिए, बोतलें फेंकी और स्टेडियम के अंदर कुर्सियों को भी नुकसान पहुंचाने लगे. लोगों ने आरोप लगाये कि खराब आयोजन की वजह से वे फुटबॉलर को ठीक से देख नहीं पाए.
उच्चस्तरीय जांच कमेटी के गठन
वहीं घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मामले की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय जांच समिति के गठन की घोषणा की है. यह समिति सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस (रिटायर्ड) आशीम कुमार रे की अध्यक्षता में गठित की गई है. समिति में राज्य के मुख्य सचिव और गृह एवं पहाड़ी मामलों के अतिरिक्त मुख्य सचिव को सदस्य बनाया गया है. जांच समिति को पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जांच करने, जिम्मेदारी तय करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए जरूरी सुझाव देने का निर्देश दिया गया है.



