Ranchi: रांची में देर रात कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में लालजी हीरजी रोड स्थित पाबलो रेस्टोरेंट और हुक्का बार में बड़ी कार्रवाई की गई. एसएसपी को यह जानकारी मिली थी कि इस रेस्टोरेंट में अवैध तरीके से हुक्का बार संचालित किया जा रहा है और वहां नशे का सेवन भी कराया जाता है. सूचना को गंभीरता से लेते हुए तुरंत एक विशेष टीम का गठन किया गया और कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी शुरू की गई.
टीम के पहुंचते ही रेस्टोरेंट में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. बताया जा रहा है कि कई ग्राहक हुक्का पीते पाए गए और कुछ लोग संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त थे. पुलिस ने मौके से करीब डेढ़ दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है और सभी से पूछताछ जारी है. साथ ही हुक्का पॉट, फ्लेवर और अन्य संबंधित सामान जब्त किए गए हैं. जांच टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि रेस्टोरेंट में कितने समय से अवैध तरीके से यह गतिविधियाँ चल रही थीं और इसमें कौन-कौन शामिल हैं.
कार्रवाई के बाद पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शहर में अवैध हुक्का बार और नशे से संबंधित किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आगे भी ऐसे ठिकानों पर लगातार अभियान चलाया जाएगा, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे और युवाओं को नशे की लत से बचाया जा सके.

