बिहार विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजद और कांग्रेस पर तीखे वार किए. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के भीतर गहरी फूट और अविश्वास है, जो अब खुलकर सामने आ गया है.
राजद ने कांग्रेस से सीएम पद छीन लिया
पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि मुख्यमंत्री पद के लिए राजद के नेता का नाम तय हो, लेकिन राजद ने मौका नहीं छोड़ा. उन्होंने कांग्रेस की कनपट्टी पर कट्टा रखकर सीएम पद चोरी कर लिया और घोषणा करवाई. इसके बाद कांग्रेस से जबरन समर्थन दिलवाया गया.”
उन्होंने आगे कहा कि महागठबंधन में अब “भयंकर टकराव और आपसी नफरत” है - न घोषणापत्र में कांग्रेस की बात मानी गई, न प्रचार में उनकी कोई अहमियत रही. मोदी ने चेताया कि “जो लोग आज एक-दूसरे पर भरोसा नहीं कर सकते, वे बिहार का भला कभी नहीं कर सकते.”
राजग का ईमानदार घोषणापत्र बनाम ‘जंगलराज’
पीएम मोदी ने कहा कि राजग (NDA) ने बिहार के समग्र विकास के लिए एक स्पष्ट और ईमानदार घोषणापत्र जारी किया है. उन्होंने कहा, “हर योजना और हर वादा बिहार के तेज विकास को समर्पित है. दूसरी ओर, जो लोग जंगलराज के प्रतीक हैं, उन्होंने अपने घोषणापत्र को झूठ और छल का दस्तावेज़ बना दिया है.”
बिहार का युवा, बिहार में ही करेगा काम
प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य की एनडीए सरकारें इस दिशा में काम कर रही हैं कि बिहार का युवा अब पलायन न करे. उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि बिहार का युवा बिहार में ही काम करे और बिहार का नाम रोशन करे. आने वाले वर्षों में हम एक करोड़ रोजगार देने जा रहे हैं, और इसका पूरा रोडमैप जनता के सामने रख दिया गया है.”
उन्होंने आगे कहा कि “आज ‘मेक इन इंडिया’ की गूंज पूरी दुनिया में है, और हमारा लक्ष्य है कि बिहार भी इस अभियान का अहम केंद्र बने. इसके लिए हजारों लघु और कुटीर उद्योगों का नेटवर्क मजबूत किया जा रहा है.”
राजद-कांग्रेस की राजनीति पापों से भरी
कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, “राजद की पहचान जंगलराज और तुष्टिकरण की राजनीति से है, जबकि कांग्रेस की पहचान 1984 के सिख नरसंहार से जुड़ी है.”
उन्होंने याद दिलाया कि “1 और 2 नवंबर 1984 को कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली और देश के कई हिस्सों में सिखों के खिलाफ हिंसा करवाई थी. आज भी कांग्रेस उन्हीं दोषियों को अपनी पार्टी में सम्मानित पद दे रही है, उन्हें बढ़ावा दे रही है. न राजद को अपने अपराधों पर पछतावा है, न कांग्रेस को अपने पापों पर.”
मोदी ने कहा कि बिहार की जनता को अब तय करना होगा - “क्या वे विकास और स्थिरता चाहते हैं या झगड़े, भ्रष्टाचार और जंगलराज के दिनों में लौटना?”




