सुदिव्य सोनू के आह्वान पर युवाओं ने थामा जेएमएम का दामन
- Posted on October 22, 2024
- देश
- By Bawal News
- 362 Views

गिरिडीह: गिरिडीह शहरी क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने बीजेपी छोड़कर जेएमएम का दामन थाम लिया. शहर के गार्डन व्यू होटल में आयोजित कार्यक्रम में गौरव विश्वकर्मा, गौतम भदानी और डब्लू यादव के नेतृत्व में सभी युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और हर समय पार्टी के साथ खड़े रहने का वादा किया. सभी युवाओं ने गिरिडीह विधायक द्वारा किये गये विकास कार्यों का समर्थन करते हुए उन्हें दोबारा गिरिडीह का विधायक बनाने का संकल्प लिया.
विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने माला एवं जेएमएम का पट्टा पहनाकर सभी युवाओं का पार्टी में स्वागत किया. इस मौके पर विधायक सोनू ने कहा कि झारखंड युवा प्रदेश है और युवा शक्ति ही इस चुनाव में धर्म और क्षेत्र के नाम पर बांटने वाली बाहरी शक्तियों को परास्त कर विकास की गाथा लिखेगी.
इस मौके पर जिला अध्यक्ष संजय सिंह, केंद्रीय समिति सदस्य सुमित कुमार, अजीत कुमार पप्पू, शाहनवाज अंसारी, सुमन सिन्हा, नगर अध्यक्ष रॉकी सिंह, गोपाल शर्मा समेत कई पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Write a Response