Ranchi :
दोपहिया वाहनों पर टोल टैक्स नहीं लगने वाला है. मोटरसाइकिलों पर 15 जून से टोल टैक्स लगने की खबर पूरी तरह अफवाह है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स पर पोस्ट कर यह स्पष्ट कर दिया है. गडकरी ने अपने पोस्ट में कहा कि “कुछ मीडिया हाऊसेस द्वारा दो-पहिया (Two wheeler) वाहनों पर टोल टैक्स लगाए जाने की भ्रामक खबरें फैलाई जा रही है. ऐसा कोई निर्णय प्रस्तावित नहीं हैं. दो-पहिया वाहन के टोल पर पूरी तरह से छूट जारी रहेगी. बिना सच्चाई जाने भ्रामक खबरें फैलाकर सनसनी निर्माण करना स्वस्थ पत्रकारिता के लक्षण नहीं है. मैं इसकी निंदा करता हूं.“
इससे पहले आज सुबह से ही मीडिया और सोशल मीडिया में यह खबर चल रही थी कि अब नेशनल हाइवे में टोल गेट से गुजरने वाले मोटर साइकिल चालकों को भी टोल टैक्स देना होगा. ये नियम 15 जुलाई से लागू होगा. यह भी खबरें आ रही थी कि नए नियम के मुताबिक, दोपहिया वाहनों को FASTag के माध्यम से टोल का भुगतान करना होगा. इतना ही नहीं जो भी इस नियम का उल्लंघन करेगा उसे 2 हजार रुपये जुर्माने के तौर पर देना होगा.





