मारा गया एक करोड़ का इनामी नक्सली सहदेव सोरेन, सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर
- Posted on September 15, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 19 Views
-PIi4Y6YJOS.jpg)
Hazaribagh: हजारीबाग जिले के गिरहोर थाना क्षेत्र स्थित पनतीतरी जंगल में सोमवार सुबह सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में एक करोड़ का इनामी माओवादी सहदेव सोरेन उर्फ प्रवेश समेत तीन नक्सली मारे गए. मुठभेड़ का यह स्थान बोकारो और गिरिडीह जिलों की सीमा के निकट स्थित है.
सुरक्षा बलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि सहदेव सोरेन किसी बड़ी नक्सली वारदात की योजना बना रहा है. इसके बाद कोबरा बटालियन, गिरिडीह पुलिस और हजारीबाग पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार सुबह करीब 6 बजे जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इसी दौरान माओवादियों से मुठभेड़ हो गई.
घटना के बाद चलाए गए सर्च ऑपरेशन में तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए. इनमें एक की पहचान सहदेव सोरेन के रूप में हुई है, जो माओवादी संगठन की केंद्रीय कमेटी का सदस्य था और उस पर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित था. बाकी दो माओवादियों की पहचान 25 लाख के इनामी रघुनाथ हेम्ब्रम और 10 लाख के इनामी बिरसेन गंझू के रूप में हुई है. मौके से तीन एके-47 राइफलें भी बरामद की गई हैं.
मारे गए नक्सलियों की पहचान
- सहदेव सोरेन उर्फ प्रवेश – केंद्रीय कमेटी का सदस्य, 1 करोड़ का इनामी
- रघुनाथ हेम्ब्रम – झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी का सदस्य, 25 लाख का इनामी
- बिरसेन गंझू – कमेटी सदस्य, 10 लाख का इनामी
झारखंड में अब सिर्फ तीन 1 करोड़ के इनामी नक्सली बचे
सहदेव सोरेन के मारे जाने के बाद झारखंड में एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सलियों की संख्या अब तीन रह गई है.
- मिसिर बेसरा उर्फ भास्कर उर्फ सुनिर्मल उर्फ सागर
- असीम मंडल उर्फ आकाश उर्फ तिमिर
- अनल उर्फ तूफान उर्फ पतिराम मांझी उर्फ पतिराम मरांडी उर्फ रमेश
Write a Response