पहलगाम आतंकी हमले पर जश्न मना रहा था नौशाद, पाकिस्तान और आतंकियों को कहा थैंक्यू, बोकारो से गिरफ्तार
- Posted on April 23, 2025
- देश
- By Bawal News
- 1092 Views
Ranchi : पहलगाम में हुए आतंकी हमले की खबर ने इस वक्त पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, लेकिन झारखंड का मोहम्मद नौशाद इस हमले पर जश्न मना रहा है. उसने विवादित पोस्ट किया है जिसमें उसने पाकिस्तान और लश्कर-ए-तैयबा को हमले के लिए धन्यवाद दिया है. कासिम ने लिखा- थैंक्यू पाकिस्तान, थैंक्यू लश्कर-ए-तैयबा. अल्लाह आपकी लंबी उम्र करे. आमीन, आमीन. हमें ज्यादा खुशी तब होगी जब आप बीजेपी, आरएसएस, बजरंग दल और मीडिया को निशाना बनाओ. अब RSS, BJP और बजरंग दल कहां गए, जाओ सरहद पर जाकर उछल और कूदकर दिखाओ.
पोस्ट ऐसे की हिंदुस्तानियों का खून खौला दे
कासिम सोशल मीडिया पर लगातार ऐसे पोस्ट कर रहा है जिन्हें देख किसी भी हिंदुस्तानी का गुस्सा फूट पड़ेगा. इस मामले को लेकर झारखंड बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने बोकारो के एसपी से बात की और कासिम उर्फ नौशाद को गिरफ्तार करने की मांग की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बोकारो के मिल्लत नगर से नौशाद को गिरफ्तार कर लिया है.
पूछताछ कर रही है पुलिस
कासिम उर्फ नौशाद 35 साल का व्यक्ति है. उसने बिहार के मदरसे से तालीम ली है. उसके पिता का नाम मो. मुस्ताक है, जो मिल्लत नगर का रहने वाला है. पूछताछ के दौरान यह भी पता चला है कि नौशाद का एक भाई दुबई में रहता है. उसी के नाम से आवंटित सिम कार्ड का वह उपयोग करता है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.
Write a Response