चाकुलिया
:
झारखंड में एक बार फिर मॉब लिंचिंग की खबर आई है. मामला
पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया थाना क्षेत्र का है, जहां भीड़ ने बकरी चोरी के आरोप में दो युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी
,
जिससे दोनों की मौत हो गई
.
यह घटना सोनाहातू पंचायत के जोड़ीसा गांव में शुक्रवार देर रात हुई
.
कैसे हुई घटना
?
प्राप्त जानकारी के अनुसार
,
जोड़ीसा गांव में हरगोविंद नायक नामक व्यक्ति के घर दो युवक चोरी की नीयत से घुसे थे
.
जब उन्होंने बकरी को चुराने की कोशिश की
,
तो बकरी के गले में बंधी घंटी बजने से घर के मालिक की नींद खुल गई
.
हरगोविंद नायक ने जब देखा कि दो युवक उसकी बकरी लेकर बाइक से भागने की कोशिश कर रहे हैं
,
तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया
.
गांववालों ने की पिटाई
,
दो की मौत
हरगोविंद की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को पकड़ लिया
.
इसके बाद भीड़ ने बिना देर किए उनकी जमकर पिटाई कर दी
.
पिटाई इतनी गंभीर थी कि एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया
,
जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया
.
घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल
,
जमशेदपुर भेजा गया
,
लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया
.
मृतकों की पहचान किंशुक बेहरा और भोलानाथ महतो के रूप में हुई है
,
जो चाकुलिया प्रखंड के कुचियासोली गांव के रहने वाले थे
.
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया
.
पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि मामले की जांच जारी है
.
पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस घटना में कौन-कौन लोग शामिल थे और क्या भीड़ ने सुनियोजित तरीके से यह हमला किया था
.
मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर बढ़ती चिंता
झारखंड में मॉब लिंचिंग की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं
.
भीड़ द्वारा कानून हाथ में लेना एक गंभीर अपराध है
,
जिसे रोकने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है
.
पुलिस ने अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय थाने को दें
,
न कि कानून अपने हाथ में लें
.




-QrfNkCG3ly.jpg)