झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने गुरुवार को IPH नामकुम में आयोजित समारोह के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड द्वारा चयनित चिकित्सा पदाधिकारियों और विशेषज्ञ चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र सौंपा. कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री के अलावा अन्य विशिष्ट अतिथि भी मौजूद रहे. इस अवसर पर चयनित चिकित्सकों और SMO को सम्मानित करते हुए उनके योगदान की सराहना की गई.
जनवरी में मेडिकल यूनिवर्सिटी का शिलान्यास संभव
मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य में डॉक्टरों की भारी कमी रही है, जिसे दूर करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि पिछली सरकारों ने स्वास्थ्य व्यवस्था की उपेक्षा की, जबकि मौजूदा हेमंत सोरेन सरकार प्राथमिकता के साथ सुधार कार्य कर रही है. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जनवरी में झारखंड में मेडिकल यूनिवर्सिटी के शिलान्यास की संभावना है, जो राज्य की स्वास्थ्य शिक्षा प्रणाली के लिए बड़ा कदम होगा.
नीतीश कुमार पर बरसे मंत्री इरफान अंसारी
इसी दौरान मंत्री ने हाल ही में एक कार्यक्रम में नीतीश कुमार द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान एक मुस्लिम महिला का बुर्का हटवाने को लेकर उन पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री ने एक लड़की का अपमान किया है और उन्हें डॉक्टरों का सम्मान करना सीखने के लिए झारखंड आना चाहिए.
चयनित चिकित्सकों को मंत्री का संदेश
चयनित चिकित्सकों को संदेश देते हुए मंत्री ने उन्हें बधाई दी और बताया कि मुख्यमंत्री की ओर से भी शुभकामनाएं दी गई हैं. उन्होंने कहा कि डॉक्टर अपनी दक्षता और परिश्रम से स्वास्थ्य व्यवस्था को नई दिशा देंगे, क्योंकि चिकित्सकों का मुख्य कार्य है-जन-सेवा.



