ज्योतिषीय दृष्टि से साल 2026 बेहद अहम माना जा रहा है. जनवरी के अंतिम दिनों में केतु ग्रह नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं, जिसका प्रभाव कई राशियों के जीवन पर देखने को मिलेगा. ज्योतिष शास्त्र में केतु को रहस्यमयी और परिवर्तनकारी ग्रह माना गया है, जो अचानक और गहरे प्रभाव देता है. जनवरी 2026 में होने वाला यह गोचर कुछ राशियों के लिए करियर और आर्थिक दृष्टि से बेहद शुभ साबित हो सकता है.
25 जनवरी 2026 को बदलेगा केतु का नक्षत्र
द्रिक पंचांग के अनुसार, 25 जनवरी 2026 को केतु पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के द्वितीय चरण से निकलकर प्रथम चरण में प्रवेश करेंगे. ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, इस चरण में केतु अपेक्षाकृत संतुलित और सकारात्मक फल देने वाला माना जाता है. यही कारण है कि इस नक्षत्र परिवर्तन का प्रभाव विशेष रूप से अनुकूल रहने की संभावना जताई जा रही है.
मेष राशि: करियर में उन्नति और नए अवसर
मेष राशि के जातकों के लिए केतु का यह गोचर करियर में प्रगति के संकेत दे रहा है. कार्यक्षेत्र में अचानक पदोन्नति या नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. व्यवसाय और निवेश से जुड़े निर्णय लाभकारी साबित हो सकते हैं. पारिवारिक वातावरण अनुकूल रहेगा और मानसिक शांति में वृद्धि होगी. छात्रों को पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे परिणाम मिलने की संभावना है. पुराने मतभेद खत्म हो सकते हैं.
कन्या राशि: आर्थिक मजबूती और मानसिक सुकून
कन्या राशि वालों के लिए यह गोचर आर्थिक रूप से फायदेमंद रहने वाला है. आय के नए स्रोत बनने या अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं. नौकरी और व्यापार में नए अवसर सामने आ सकते हैं. पुराने निवेश अब बेहतर रिटर्न दे सकते हैं. मानसिक तनाव में कमी आएगी और स्वास्थ्य में सुधार महसूस होगा. यह समय आत्मविकास और आध्यात्मिक उन्नति के लिए भी अनुकूल माना जा रहा है. रचनात्मक क्षेत्रों से जुड़े लोगों को पहचान मिल सकती है.
धनु राशि: आत्मबल बढ़ेगा, अटके काम होंगे पूरे
धनु राशि के जातकों के लिए केतु का यह गोचर आत्मविश्वास और कार्यक्षमता बढ़ाने वाला साबित हो सकता है. लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे होने के संकेत हैं. अचानक धन लाभ की भी संभावना बन रही है. कार्यक्षेत्र में गति आएगी और पुराने प्रोजेक्ट्स दोबारा आगे बढ़ सकते हैं. पारिवारिक और सामाजिक रिश्तों में सहयोग बढ़ेगा. यात्रा और नए संपर्कों के माध्यम से लाभकारी अवसर मिल सकते हैं.
क्या कहता है ज्योतिष?
ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि केतु का यह नक्षत्र परिवर्तन कुछ राशियों के लिए जीवन में सकारात्मक मोड़ लेकर आ सकता है. हालांकि, किसी भी बड़े निर्णय से पहले कुंडली का व्यक्तिगत विश्लेषण कराना बेहतर माना जाता है.

