Ranchi: छात्रवृत्ति और छात्रों के अधिकार से जुड़े मुद्दों को लेकर जेएलकेएम के 6 दिवसीय छात्र अधिकार पदयात्रा के समापन से पहले खूब हंगामा हुआ. देवेंद्रनाथ महतो के नेतृत्व में रांची के बूटी मोड़ से मंगलवार सुबह पदयात्रा शुरु हुई. बरियातू, रेडियम रोड, रातू रोड, अरगोड़ा चौक, बिरसा चौक सहित शहर के प्रमुख इलाकों से गुजरती हुई पदयात्रा विधानसभा के तरफ बढ़ने लगी, लेकिन विधानसभा परिसर से पहले ही पुलिस प्रशासन ने पदयात्रा को रोक दिया.
विधानसभा से पहले ही सुरक्षा बलों ने बैरिकेड लगाकर यात्रा को आगे बढ़ने से रोक दिया. इसके बाद कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और मौके पर जमकर हंगामा किया.
देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है. नियुक्ति नहीं, छात्रवृत्ति नहीं, परीक्षाओं में देरी हो रही है. इन सब मामलों पर सरकार मौन है. छात्रों की समस्याओं को सीधे सरकार तक पहुंचाने उद्देश्य से पदयात्रा निकाली गई है. ताकि हम विधानसभा पहुंचकर अपना पक्ष रख सकें, लेकिन हमें रोक दिया गया.
उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन भले ही हमें रोक ले, लेकिन इससे छात्रों की आवाज और बुलंद होगी. जेएलकेएम अब बड़े आंदोलन की तैयारी करेगा.




