जयराम ने तो पहले कर दी थी भविष्यवाणी, JMM के बिहार में ‘एको’ सीट नाय मिलतो
- Posted on October 22, 2025
- राजनीति
- By Bawal News
- 235 Views
-57LOhDBrD1.jpg)
बिहार में जब विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हुई थी उसी वक्त जेएलकेएम चीफ जयराम महतो ने कह दिया था कि बिहार में JMM और आजसू पार्टी को एक भी विधानसभा सीट नहीं मिलेगा. दोनों पार्टियों के सहयोगी दल उनके चुनाव लड़ने के लिए एक भी सीट नहीं छोड़ेंगे. जयराम महतो की यह बात सच हो गई. बिहार में लाख कोशिशों के बावजूद कांग्रेस और आरजेडी ने जेएमएम को एक सीट नहीं दिया उधर आजसू को भी बीजेपी ने बिहार में चुनाव लड़ने के लिए सीट नहीं दिया. कुछ महीने पहले एक सभा में जयराम महतो ने कहा था जो लोग कहते हैं कि हम बाहरी-भीतरी की बात करते हैं. वो जान लें कि बिहार विधानसभा चुनाव में जेएमएम और आजसू को एक भी सीट नहीं मिलने वाली है.
अपनी की गई भविष्यवाणी के सच साबित होने पर जयराम महतो ने एक्स पर अपने उसी वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि “जो बात कही थी वो सच हो गई, आज JMM, AJSU को एक सीट भी नहीं मिला, जो लोग कहते हैं आप बाहरी-भीतरी करते हैं वो अब क्या कहेंगे, क्यों नहीं मिला सीट झारखंड को सबने मिल कर लूटा है और झारखंड के लूटने में झारखंडियों का ही हाथ है.”
हालांकि आजसू पार्टी ने बिहार में विधानसभा चुनाव लडने को लेकर कोई रणनीति नहीं बनाई थी और न ही सीटों की दावेदारी की थी, लेकिन जेएमएम पूरी तैयारी में लगा था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कई बार महागठबंधन की बैठकों और रैलियों में गये. उन्हें पूरी उम्मीद थी कि जिस तरह झारखंड में जेएमएम ने गठबंधन धर्म को निभाते हुए 2019 से लेकर अबतक आरजेडी और कांग्रेस को कम सीटों के बावजूद सरकार में उचित सम्मान दिया है, वैसे ही बिहार में भी जेएमएम को सम्मानजक सीटें मिलेंगी, लेकिन सीटें देना तो छोड़िये राहुल और तेजस्वी तो सीटें बंटने के डर से शुरू से ही जेएमएम से किनारा करना शुरू कर दिया. सीट बंटवारे के समय भी मंत्री सुदिव्य सोनू और विनोद पांडेय ने बिहार पहुंचकर तेजस्वी को गठबंधन धर्म की याद दिलाई. इसके बावजूद सीटें नहीं मिली. फिर गुस्से में जेएमएम ने 6 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी और बाद में चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया.
Write a Response