IPL 2025 अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के कारण BCCI ने लिया फैसला

  • Posted on May 9, 2025
  • खेल
  • By Bawal News
  • 143 Views
ANI-20241105153437-lNUKpKKEu1.jpg

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने IPL 2025 को स्थगित करने का फैसला लिया है. BCCI ने केंद्र सरकार से भी इस मसले पर बातचीत की और फिर यह अहम फैसला लिया. बीसीसीआई ने कहा, 'यह अच्‍छा नहीं लगता कि देश युद्ध की स्थिति में हो और क्रिकेट खेला जा रहा है.' गौरतलब है कि 25 मई को कोलकाता में आईपीएल 2025 का फाइनल खेला जाना था. वहीं पंजाब किंग्‍स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच गुरुवार को धर्मशाला में आईपीएल का 58वां मैच रद कर दिया गया था. भारत-पाकिस्‍तान के बीच सीमा पर तनाव के चलते मैच बीच में ही रद करने का फैसला लिया गया था. उसी वक्त संकेत मिलने लगे थे कि आईपीएल 2025 पर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है.

25 मई को कोलकाता में होना था फाइनल


यह फैसला देश की सुरक्षा स्थिति और खिलाड़ियों, स्टाफ तथा दर्शकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. 8 मई तक टूर्नामेंट निर्णायक चरण में पहुंच चुका था. फाइनल 25 मई को होना था. वहीं 9 मई को आरसीबी और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच इकाना स्टेडियम में मैच होना था. 18 मई को लीग चरण का आखिरी मैच, जबकि 20, 21 और 23 मई को क्रमशः क्वालिफायर 1, एलिमिनेटर और क्वालिफायर 2 खेला जाना था और लीग का समापन 25 मई को कोलकाता में होना था. लेकिन इन सभी को अनिश्चित काल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. 


बचे मैचों के आयोजन को लेकर कोई सूचना नहीं


आईपीएल 2025 में अब तक 58 मैच संपन्न हुए थे. 10 टीमों में 70 लीग मैचों के 12 मुकाबले शेष हैं. तीन क्वालिफायर और फाइनल मैच सहित 74 मैच खेले जाने हैं. अब इन मैचों का आयोजन कब होगा इस बारे में फिलहाल कोई सूचना नहीं आई है. 

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response