Dumka: दुमका में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने आज तड़के एक बड़ी कार्रवाई शुरू की है. प्रतिष्ठित कारोबारी नवीन पटवारी के आवास पर सुबह करीब 7:30 बजे से छापेमारी जारी है. बताया जा रहा है कि इसी घर में नवीन पटवारी अपने तीन भाइयों के साथ रहते हैं. कार्रवाई शुरू होते ही इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. ACB की टीम घर के अंदर मौजूद दस्तावेजों और संदिग्ध सामग्री की बारीकी से जांच कर रही है. फिलहाल अधिकारियों ने छापेमारी से संबंधित किसी भी जानकारी को साझा करने से साफ इनकार किया है. अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हलचल तेज हो गई है और लोग मामले की सच्चाई जानने को उत्सुक हैं.
नवीन पटवारी के आवास पर चल रही कार्रवाई के दौरान सुरक्षा इतनी कड़ी है कि मीडियाकर्मियों की एंट्री पूरी तरह से रोक दी गई है. क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात है और घर के चारों ओर बैरिकेडिंग की गई है. मौके पर मौजूद अधिकारी किसी भी प्रकार की जानकारी देने से इनकार कर रहे हैं. छापेमारी जारी है और आगे की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.
इससे पहले सोमवार को ACB ने रांची में कारोबारी श्रवण जालान के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. वहां से टीम को कई मोबाइल फोन, जमीन से जुड़े दस्तावेज और डिजिटल सामग्री मिली, जिनकी जांच जारी है. छापेमारी के दौरान श्रवण जालान मौजूद नहीं थे और पूरे दिन वे न अपने घर आए, न कार्यालय. माना जा रहा है कि ACB जल्द ही उन्हें पूछताछ के लिए नोटिस भेज सकती है. जांच एजेंसी को संदेह है कि शराब घोटाले के मुख्य आरोपी विनय चौबे ने अवैध धन को जालान के जरिए विभिन्न जगहों पर निवेश किया. इसी मामले में ACB रविवार को विनय चौबे की पत्नी स्वप्ना संचिता से करीब दस घंटे पूछताछ कर चुकी है. बिहार के लखीसराय में विनय सिंह की पत्नी स्निग्धा सिंह की तलाश में भी छापेमारी की गई. लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से संकेत मिल रहा है कि शराब घोटाले का जाल काफी बड़ा है और कई प्रभावशाली लोग जांच के दायरे में आ सकते हैं.



