बिग बॉस 19 अपने फिनाले वीक में पहुंच चुका है. अब कुछ ही दिनों में शो का विनर सामने होगा. टॉप 5 कंटेस्टेंट्स-गौरव खन्ना, अमाल मलिक, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट-खिताब के लिए मुकाबले में हैं. बीते वीकेंड का वार में अशनूर कौर और शहबाज बदेशा बाहर हो गए. अब शो का आखिरी हफ्ता भी जमकर ड्रामा और टकराव लेकर आया है, जिसकी शुरुआत गौरव और तान्या की भिड़ंत से हो चुकी है.
तान्या बनाम गौरव: तकरार तेज
नए प्रोमो में गौरव खन्ना, जो इस सप्ताह के कैप्टन हैं, और तान्या मित्तल के बीच हाउस ड्यूटी को लेकर जबरदस्त बहस देखी गई. गौरव तान्या से कहते हैं-“जो करना है करो, तुम्हें रहना है तो रहो, नहीं तो जाओ… मैं ऐसे ही बोलूंगा.”
गौरव की ऊंची आवाज सुनकर तान्या भड़क जाती हैं और जवाब देती हैं- “मुझसे आराम से बात कीजिए. ऊंची आवाज में बात मत कीजिए. मैं अपना खाना खुद बना लूंगी, ऐसे घटिया कैप्टन के लिए काम नहीं करूंगी. मैं किसी की नौकर नहीं हूं.” दोनों के बीच इस तीखी नोकझोंक ने पूरे घर का माहौल गरमा दिया है.
मालती और फरहाना की जंग भी तेज
इसके अलावा घर में एक और बड़ी बहस मालती और फरहाना के बीच देखने को मिली. फरहाना का आरोप है कि मालती दोहरा रवैया अपनाती हैं-कुछ करती हैं, और दिखाती कुछ और हैं. उनका कहना है कि मालती जान-बूझकर उन्हें ग्रुप से अलग करने की कोशिश करती हैं और चाहती हैं कि घरवाले उनसे दूरी बनाएं. फरहाना ने अमाल के साथ अपनी दोस्ती टूटने का जिम्मेदार भी मालती को ठहराया है. बिग बॉस 19 का यह आखिरी सप्ताह जमकर ड्रामा, टकराव और बड़े फैसलों से भरा होने वाला है, और फैंस की उत्सुकता लगातार बढ़ती जा रही है.

