झारखंड में फिल्म निर्माण को लेकर संभावनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय बॉलीवुड फिल्म “मुर्गा ट्रॉफी” की टीम ने कांके रोड, रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की.
बैठक के दौरान फिल्म के डायरेक्टर शशि वर्मा ने मुख्यमंत्री से झारखंड में फिल्म निर्माण को प्रोत्साहन देने, शूटिंग लोकेशंस, तकनीकी सहयोग, स्थानीय कलाकारों की भागीदारी और फिल्म पॉलिसी से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि झारखंड प्राकृतिक खूबसूरती, विशिष्ट संस्कृति और फिल्म फ्रेंडली वातावरण के कारण बड़े सिनेमाई प्रोजेक्ट्स के लिए आकर्षक गंतव्य बन सकता है.
मुलाकात के समय फिल्म प्रोड्यूसर सुजीत उपाध्याय, चंदन आनंद, विजया लक्ष्मी और को-प्रोड्यूसर जयराम महतो भी मौजूद रहे. टीम ने मुख्यमंत्री को फिल्म के प्रोजेक्ट, शूटिंग प्लान और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर झारखंड की पहचान बढ़ाने की संभावनाओं से अवगत कराया.



